For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kelly Mack Death News: 33 की उम्र में ‘Walking Dead’ फेम एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा !

10:58 AM Aug 06, 2025 IST | Tamanna Choudhary
kelly mack death news  33 की उम्र में ‘walking dead’ फेम एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

Kelly Mack Death News: ‘The Walking Dead’ की फेमस एक्ट्रेस Kelly Mack को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। महज 33 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। आखिर इतनी कम उम्र में ऐसा क्या हुआ? क्यों अचानक हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया? वो अभिनेत्री जिसने अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिल जीते, अचानक दुनिया को अलविदा क्यों कह गई? उनकी मौत से जुड़ी कुछ बातें अब सामने आने लगी हैं, जो रहस्य से भरी हुई हैं। क्या है इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई? जानिए पूरी कहानी…

Kelly Mack
Kelly Mack Death News

हॉलीवुड से आई दुखद खबर

Kelly Mack Death News: हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री kelly mack का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। ‘द वॉकिंग डेड’ और ‘शिकागो मेड’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में नजर आ चुकीं Kelly ने शनिवार, 2 अगस्त 2025 को अपने जन्मस्थान सिनसिनाटी, ओहायो में आखिरी सांस ली। उनके अचानक हुए निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस को गहरा झटका लगा है। Kelly Mack अपने छोटे से करियर में ही दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गईं। उन्होंने अभिनय के अलावा लेखन के क्षेत्र में भी खास योगदान दिया था। उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kelley Mack (@itskelleymack)


बहन ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

Kelly Mack Death News:डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, Kelly Mack लंबे समय से ग्लियोमा नामक ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। उनकी बहन ने एक पोस्ट में लिखा: 'बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी केली अब हमारे बीच नहीं रहीं। एक चमकता हुआ सितारा इस दुनिया से उस पार चला गया है, जहां अंततः हम सभी को जाना है।' यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

एक्टिंग की शुरुआत कम उम्र में

Kelly Mack का जन्म 10 जुलाई 1992 को अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुआ था। उन्होंने छोटी उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने ‘द वॉकिंग डेड’ जैसे हिट शो में जगह बनाई और ‘शिकागो मेड’ जैसे मेडिकल ड्रामा में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी एक्टिंग में ईमानदारी और गहराई देखने को मिलती थी, जो उन्हें अन्य अभिनेत्रियों से अलग बनाती थी।

Kelly Mack
Kelly Mack Death News

स्क्रीनराइटिंग में भी थीं माहिर

Kelly Mack Death News:केवल एक उम्दा अदाकारा ही नहीं, केली मैक एक बेहतरीन स्क्रीनराइटर भी थीं। उन्होंने अपनी मां क्रिस्टन क्लेबेनो के साथ मिलकर कई फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट्स पर काम किया। इनमें सबसे खास स्क्रिप्ट थी  ‘ऑन द ब्लैक’, जो 1950 के दशक की कॉलेज-बेसबॉल पर आधारित कहानी है। यह स्क्रिप्ट उनके नाना-नानी के ओहायो विश्वविद्यालय में बिताए गए दिनों से प्रेरित थी। उनकी लेखनी में गहराई और पारिवारिक भावनाओं की झलक साफ दिखाई देती थी, जो दर्शकों से आसानी से जुड़ जाती थी।

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

Kelly Mack के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया पर उनके सह-कलाकार, निर्देशक, लेखकों और हजारों फैंस ने श्रद्धांजलि दी है। उनकी फोटोज़, वीडियोज़ और उनके द्वारा बोले गए डायलॉग्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

Kelly Mack
Kelly Mack Death News

एक चमकता सितारा अस्त हो गया

Kelly Mack का इस तरह अचानक चले जाना सभी के लिए सदमा है। महज 33 साल की उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह प्रेरणादायक है। चाहे वह ‘The Walking Dead’ की दमदार परफॉर्मेंस हो या फिर स्क्रिप्ट राइटिंग में योगदान  केली एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट थीं। उनका सफर छोटा जरूर रहा, लेकिन असर गहरा था।

Also Read: Dhanush and Mrunal Dating: क्या सच में डेट कर रहे हैं मृणाल और धनुष? बहनों से जुड़ा है खास कनेक्शन!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×