W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केरल: कोल्लम में कार दुर्घटना, दो सबरीमाला भक्तों की मौत, तीन घायल

केरल के कोल्लम में कार दुर्घटना, दो श्रद्धालुओं की मौत

09:44 AM Jan 05, 2025 IST | Rahul Kumar

केरल के कोल्लम में कार दुर्घटना, दो श्रद्धालुओं की मौत

केरल  कोल्लम में कार दुर्घटना  दो सबरीमाला भक्तों की मौत  तीन घायल
Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि केरल के कोल्लम जिले में चदयामंगलम के पास सबरीमाला भक्तों को ले जा रही एक कार और पर्यटकों से भरी एक बस के बीच टक्कर होने के बाद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के राधापुरम निवासी सरवनन (30) और तमिलनाडु के मार्थंडम निवासी शानमुखन अचारी (70) के रूप में हुई है। वे कार में यात्रा कर रहे थे, तभी शनिवार रात करीब 11:30 बजे दुर्घटना हुई।

चदयामंगलम के पास नेट्टेथारा में पर्यटक बस और कार में टक्कर हो गई। कार में यात्रा कर रहे घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान वेदेश्वर (14), कनिश्वर (10) और वाहन चालक स्वामीनाथन के रूप में हुई है, जो तिरुनेलवेली के राधापुरम का निवासी है। कार सबरीमाला से दर्शन के बाद लौट रही थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar

View all posts

Advertisement
×