Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केरल: कोल्लम में कार दुर्घटना, दो सबरीमाला भक्तों की मौत, तीन घायल

केरल के कोल्लम में कार दुर्घटना, दो श्रद्धालुओं की मौत

09:44 AM Jan 05, 2025 IST | Rahul Kumar

केरल के कोल्लम में कार दुर्घटना, दो श्रद्धालुओं की मौत

अधिकारियों ने बताया कि केरल के कोल्लम जिले में चदयामंगलम के पास सबरीमाला भक्तों को ले जा रही एक कार और पर्यटकों से भरी एक बस के बीच टक्कर होने के बाद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के राधापुरम निवासी सरवनन (30) और तमिलनाडु के मार्थंडम निवासी शानमुखन अचारी (70) के रूप में हुई है। वे कार में यात्रा कर रहे थे, तभी शनिवार रात करीब 11:30 बजे दुर्घटना हुई।

चदयामंगलम के पास नेट्टेथारा में पर्यटक बस और कार में टक्कर हो गई। कार में यात्रा कर रहे घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान वेदेश्वर (14), कनिश्वर (10) और वाहन चालक स्वामीनाथन के रूप में हुई है, जो तिरुनेलवेली के राधापुरम का निवासी है। कार सबरीमाला से दर्शन के बाद लौट रही थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article