For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kerala: आईएमडी ने केरल के तीन जिलों के लिए जारी किया 'Orange alert', जानें मौजूदा स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के तीन दक्षिणी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जो छह से 20 सेंटीमीटर तक की भारी वर्षा होने का संकेत देता है।

06:45 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के तीन दक्षिणी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जो छह से 20 सेंटीमीटर तक की भारी वर्षा होने का संकेत देता है।

kerala  आईएमडी ने केरल के तीन जिलों के लिए जारी किया  orange alert   जानें मौजूदा स्थिति
अक्टूबर महीनें के खत्म होने के बाद से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दी है। सुबह और शाम के समय मौसम में बड़ा बदलाव देखनों को मिल जाता है। भारत मौसम विभाग ने गुरूवार को कहा कि केरल के तीनों दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और यह भी कहा कि छह से 20 सेंटीमीटर तक की भारी वर्षा होने का संकेत है।
Advertisement
चौबीस घंटों में बारिश होने की आशंका 
विभाग ने एक बयान में कहा कि पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों में आज कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (24 घंटे में 12-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका है। उसने कहा कि इसी तरह शुक्रवार को पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों के साथ ही कोट्टायम जिले में भारी वर्षा होने का अनुमान है।
केरल: भारी बारिश का दौर जारी, 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बयान में कहा गया है कि दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनने के कारण अगले पांच दिनों में ज्यादातर स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
उसने कहा कि केरल में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है तथा पिछले 24 घंटे में केरल में ज्यादातर स्थानों पर तथा लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×