Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kerala News: वाइस चांसलर पर राज्यपाल आरिफ खान का कटाक्ष- मुझे शरारिक चोट पहुंचाई, वह एक राजनीतिक ‘कैडर’

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) को ‘‘अपराधी’’ बताते हुए उन पर तीखा हमला बोला।

05:37 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) को ‘‘अपराधी’’ बताते हुए उन पर तीखा हमला बोला।

केरल की राजनीति में भी सियासी उठापटक चल रही है, बताया जा रहा कि केरल राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने औपचारिक तौर से कन्नूर विश्वविधालय के कुलपति पर निशाना साधना हुए कही यह बड़ी बात। हालांकि, राज्यपाल ने कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन पर देश में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के आंदोलन के बीच विश्वविद्यालय में आमंत्रित किए जाने के दौरान उन पर हमला करने की कथित साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया।
Advertisement
राजभवन ने कुलपति को मंच पर जो कुछ हुआ- राज्यपाल 
खान ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश में शामिल थे। वह एक अपराधी हैं। वह राजनीतिक कारणों से कुलपति बने बैठे हैं। मुझे कुलपति ने वहां आमंत्रित किया था। जब मुझ पर हमला किया गया तो उनका कर्तव्य क्या था? क्या उन्हें इस बारे में पुलिस को सूचना नहीं देनी चाहिए थी? लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’उन्होंने दावा किया कि राजभवन ने कुलपति को मंच पर जो कुछ हुआ उससे अवगत कराया था और कहा था कि इसकी रिपोर्ट पुलिस को भेजें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
मुझे सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए मजबूर किया- आरिफ खान 
राज्यपाल ने कहा, ‘‘आमतौर पर मेरे पास किसी कुलपति के खिलाफ कुछ भी कहने का कोई कारण नहीं है। अगर मुझे कार्रवाई करनी होती, तो मैं कर सकता था। मेरे पास अधिकार हैं। मुझे सार्वजनिक रूप से क्यों बोलना चाहिए?’’ खान ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन, मुझे सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए मजबूर किया गया है क्योंकि कुलपति अकादमिक अनुशासन की शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर गए हैं। उन्होंने कन्नूर विश्वविद्यालय को ‘बर्बाद’ कर दिया है। एक कुलपति से ज्यादा, वह एक राजनीतिक ‘कैडर’ हैं… कन्नूर विश्वविद्यालय में मुझ पर हमला करने की साजिश के पीछे वही थे।’’राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बाद में ‘‘बहुत उच्च पदस्थ सूत्रों’’ से रिपोर्ट मिली थी कि लोगों को पता था कि साजिश दिल्ली में रची गई थी। उन्होंने फिर दावा किया, ‘‘वह (कुलपति) इसका हिस्सा थे।’’
राज्यपाल और माकपा के बीच तनातनी- राज्यपाल
केरल लौटने पर वह क्या कार्रवाई करेंगे, इस बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, ‘‘मेरी एकमात्र योजना सब कुछ व्यवस्थित करने की है।’’हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह जो भी कार्रवाई करेंगे वह विशेषज्ञ कानूनी सलाह पर आधारित होगी। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा आलोचना का स्वागत किया है क्योंकि यह ‘‘मुझे सावधान, स्पष्ट और कानून का पालन करने वाला बनाता है’’।राज्यपाल के आरोपों पर कुलपति की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
खान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राज्यपाल और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच तनातनी और बढ़ गई है क्योंकि खान ने कुलाधिपति के रूप में अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य के. के. रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीस को कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त करने के कदम पर रोक लगा दी है।
Advertisement
Next Article