For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kerala News: माकपा नेता की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने एक स्थानीय माकपा नेता की हत्या में शामिल आठ में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।

12:16 PM Aug 16, 2022 IST | Desk Team

पुलिस ने एक स्थानीय माकपा नेता की हत्या में शामिल आठ में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।

kerala news  माकपा नेता की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई  दो लोगों को हिरासत में लिया
 पुलिस ने एक स्थानीय माकपा नेता की हत्या में शामिल आठ में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों को सोमवार रात हिरासत में ले लिया गया है। उनसे 14 अगस्त की रात को माकपा स्थानीय समिति के सदस्य शाहजहां की हत्या किए जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
वही, अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। कई दल उनकी तलाश में जुटे हैं।’’ इस बीच, पीड़ित परिवार ने पत्रकारों को बताया कि स्थानीय समिति में शाहजहां के एक सीट पर जीत दर्ज करने से नाखुश आरोपियों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उसके बाद उन्होंने पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया। शाहजहां को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सीएम ने की घटना की निंदा
बता दें, परिवार के एक अन्य सदस्य ने बताया कि हत्या एक साजिश के तहत की गई और पहले उसका पैर काटा गया, जिससे कि वह भाग ना सके। परिवार ने दावा किया कि आरोपी बहुत समय पहले ही माकपा से नाता तोड़ चुके थे और हत्या की वजह राजनीतिक रंजिश ही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में माकपा के एक स्थानीय नेता की हत्या की कड़ी निंदा की।
Advertisement
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा था कि राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले इस तरह के कदमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस को जांच में कोई कसर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
माकपा और भाजपा एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, प्राथमिकी के अनुसार हमलावर कथित तौर पर भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यकर्ता थे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×