टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केरल के इस पुलिस ऑफिसर ने भूखे शख्‍स के साथ अपना खाना बांटकर खाया, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल पुलिस के अफसर एसएस श्रीजीत का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें हीरो का टैग दे दिया है।

11:08 AM Dec 19, 2019 IST | Desk Team

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल पुलिस के अफसर एसएस श्रीजीत का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें हीरो का टैग दे दिया है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल पुलिस के अफसर एसएस श्रीजीत का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें हीरो का टैग दे दिया है। यह वीडियो हड़ताल वाले दिन का है जिसमें एसएस श्रीजीत एक शख्स के साथ खाना बांटकर खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
Advertisement
बता दें कि तिरुअनंतपुरम में बीते सोमवार को हड़ताल थी और यह वीडियो उसी दिन का है। खबरों के अनुसार इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने 3 घंटों के भीतर में देखा था। स्टेस्ट पुलिस मीडिया सेंटर केरल ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था। बता दें कि इस वीडियो को जिसने बनाया वह पुलिस अफसर एसएस श्रीजीत का दोस्त है।

पुलिस अफसर एसएस श्रीजीत को राज्य के पुलिस डायरेक्टर जनरल लोकनाथ बेहरा ने वीडियो वायरल होने के बाद बुलाया और बधाई दी। इस मामले में एसएस श्रीजीत ने कहा, जैसे ही मैं अपने भोजन का पैकेट खोलने वाला था, मैंने देखा कि एक आदमी मुझे देख रहा है। मुझे पता चल गया कि वह भूखा है और मैंने उससे हां में जवाब दिया। जिसके बाद मैंने उससे कहा कि मेरे साथ खाना खाए। पहले तो व्यक्ति झिझका लेकिन मेरे जोर देने पर उसने मेरे साथ खाना खा लिया। 
Advertisement
Next Article