For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोन पर बात करते हुए लड़की चबा गई ऐसा फूल, कुछ ही घंटों में हुई मौत!

07:00 PM May 09, 2024 IST | Ritika Jangid
फोन पर बात करते हुए लड़की चबा गई ऐसा फूल  कुछ ही घंटों में हुई मौत

फोन पर बात-बात करते कई लोगों की इतना खो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं लगता है कि वह कर क्या रहे हैं। कई बार वह उधर-इधर टहलते हैं तो कई बार कुछ काम कर रहे होते हैं तो वहीं कई बार कुछ भी पेपर पर बनाने लगते हैं। अब ऐसा ही हुआ केरल की एक लड़की के साथ जो अपने फोन पर बात करते हुए बगीचे में टहल रही थी लेकिन इस बीच उसने एक फूल को चबा लिया जिससे अगले दिन उसकी मौत हो गई।

Kerala Woman Died After Consuming Arali Flower
Source-Google Image

अब आप सोच रहे होंगे कि एक फूल को चबाने से कोई कैसे मर सकता है? तो बता दें कि जिस फूल को महिला ने चबाया था वो कोई साधारण नहीं बल्कि एक जहरीला फूल था।

एयरपोर्ट पर हुई बेहोश

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 साल की सूर्या सुरेंदरन केरल के अलापुझा जिले में रहती थी। उसकी ब्रिटेन में नर्स की नौकरी लगी थी। वहां जाने के लिए वो रविवार को कोच्ची एयरपोर्ट पर पहुंची थी। पर अचानक ही वो वहां बेहोश हो गई। अंगमाली शहर में उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती किया गया पर दो दिन बाद ही उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

मरने से पहले बताया, चबा लिया था फूल

बता दें कि मरने से पहले लड़की ने डॉक्टरों और परिवार को बताया था कि रविवार एयरपोर्ट आने से पहले वह फोन पर रिश्तेदारों और दोस्तों से बात कर रही थी। इसी दौरान गलती से अरली का फूल चबा लिया। लेकिन अहसास होने पर तुरंत थूक भी दिया था। पर इस समय तक फूल की कुछ बूंदे पेट में जा चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अरली के फूल को मौत की वजह बताई गई है।

Kerala Woman Died After Consuming Arali Flower
Source-Google Image

खून में मिले जहरीले पदार्थ

लड़की के परिवार को डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी के खून में कुछ जहरीले पदार्थ मिले है लेकिन पेट में फूल का कोई हिस्स नहीं मिला है। अरली फूल की विषाक्तता पर अध्ययन करने वाले डॉ. बेनिल कोट्टक्कल का कहना है कि नेरियम ओलिएंडर में एल्कलॉइड होते हैं, जो इंसान के दिल पर असर करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×