Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kesari Chapter 2 को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट, जानें कितना होगा रनटाइम

सेंसर बोर्ड ने केसरी चैप्टर 2 को दिया A सर्टिफिकेट, जानें रनटाइम

08:12 AM Apr 10, 2025 IST | Yashika Jandwani

सेंसर बोर्ड ने केसरी चैप्टर 2 को दिया A सर्टिफिकेट, जानें रनटाइम

करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की गहराई से पड़ताल करती है और 18 दर्शकों के लिए उपयुक्त है। इसका रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। एक्टर की यह ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है, जो सिनेमाघरों में आने की तैयारी कर रहीहै। इसी बीच फिल्म का रनटाइम कितना होगा, इसको लेकर जानकारी सामने आई है। हालांकि यह फिल्म अक्की की सोई हुई किस्मत को जगा पाएगी या नहीं, इसको लेकर सवाल बना हुआ है।

फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

बता दें, करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘केसरी 2’ (Kesari Chapter) 218 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है। इसके साथ ही मेकर्स ने सेंसरशिप की सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है।यानी 18 वाले लोग ही इस फिल्म को देख सकेंगे। वहीं फिल्म का ऑफिशियल थिएट्रिकल रनटाइम 2 घंटे और 15 मिनट तय किया गयाहै। इस फिल्म को अडल्ट रेटिंग मिलने का कारण यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को बड़ी गहराई से दिखाया गया है।

Advertisement

फिल्म की कहानी

कोविड-19 के बाद यह अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है जिसे A सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके पहले 2023 में ‘ओएमजी 2′ को A सर्टिफिकेट दिया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वहीं ‘केसरी 2’ का ट्रेलर सामने आने के बाद पता चलता है कि इतिहास से प्रेरित, यह शंकरन नायर की दिलचस्प कहानी है, जो एक निडर और करिश्माई बैरिस्टर थे, जिन्होंने शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक महाकाव्य कानूनी लड़ाई लड़ी और जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की क्रूर सच्चाई को दुनिया के सामने पेश किया।

Akshay Kumar का बजेगा डंका, बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी एक्टर की ये फिल्में

इस दिन होगी रिलीज

इस फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अक्षय के साथ इस फिल्म में आर. माधवन नेविल मैकिनले का दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा जलियांवाला बाग में हुई क्रूर घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति जनरल रेजिनाल्ड डायर की भूमिका पैस्ले डे निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है, जिसे 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Advertisement
Next Article