फिल्मी सितारों से सजी 'Kesari Chapter 2' स्क्रीनिंग की रात, जानें कौन-कौन पहुंचा
मुंबई में ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग, अक्षय-ट्विंकल की जोड़ी ने बिखेरा जलवा
अनन्या ने लगाया ग्लैमर का तड़का
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस पर्पल साड़ी और हैवी ब्लाउज मेंआईं और अपने लुक से इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाया। वहीं स्क्रीनिंग में काजोल और अनन्या के बीच देखी गई बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीत लिया। काजोल ने अनन्या को गले लगाकर उनका बड़े प्यार से वेलकम किया। करण जौहर ने भी अपनी प्रेजेंस से इस इवेंट को और खास बना दिया। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, सुहाना खान, अवनीत कौर, राशा ठडानी और साजिद खान जैसे नामी सितारे भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
एक कोर्टरूम ड्रामा
केसरी चैप्टर 2 एक पीरियड कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन को दी गई कानूनी चुनौती की कहानी बयां करती है। फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरण नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने 1919 में ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ अदालत में लड़ाई लड़ी थी। उनके साथ आर. माधवन फिल्म में ब्रिटिश वकील नेविल मैकिनली की भूमिका निभाते दिखे। अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आईं, जो फिल्म की कहानी में अहम भूमिका निभाती हैं।
Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 होगी टैक्स फ्री, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा बयान?
सिनेमाघरों में हुई रिलीज
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। ‘केसरी चैप्टर 2′ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब देखना होगा कि रिलीज के पहले दिन अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती है और क्या यह फिल्म लोगों के दिल में अपनी जगह बना पाएगी।

Join Channel