Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Kesari Veer Movie Review : शिव भक्त बन दुश्मनों पर गरजे Suniel Shetty, बहादुर योद्धाओं की कहानी

‘केसरी वीर’ में बहादुरी और भक्ति का संगम

09:30 AM May 23, 2025 IST | Tamanna Choudhary

‘केसरी वीर’ में बहादुरी और भक्ति का संगम

फिल्म ‘केसरी वीर’ में सुनील शेट्टी ने शिव भक्त योद्धा की भूमिका निभाई है, जो दुश्मनों पर गरजते हैं। सूरज पंचोली के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को प्रभावित करती है। यह फिल्म बहादुर योद्धाओं की कहानी को दर्शाती है और सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधने में सफल होती है।

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) स्टार फिल्म केसरी वीर (Kesari Veer) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में यह फिल्म पैसा वसूल है या नहीं? क्या कुछ है फिल्म की कहानी चलिए जानतें हैं।

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म केसरी वीर एक ऐतिहासिक फिल्म है। जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले बहादुर योद्धाओं की कहानी को बताती है। इस फिल्म में एक्टर सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय लीड एक्टर के तौर पर आपको देखने मिलेंगे। फिल्म की कहानी 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण की है। जहां हमीर गोयल का किरदार (सूरज पंचोली) निभा रहे है।मंदिर को आक्रमणकारी जफर खान से बचाने के लिए वो अपनी जान भी दाव पर लगा देता है। लेकिन इस जंग को जीतने के लिए और सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए उन्होंने अपना क्या – क्या खोया यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

स्टार कास्ट की एक्टिंग

फिल्म केसरी वीर में जफर खान का किरदार (विवेक ओबेरॉय) निभा रहे है। एक्टर की एक्टिंग बेहतरीन थी और उन पर जफर खान का किरदार बिल्कुल परफेक्ट बैठ रहा था। एक्टर सूरज पंचोली की एक्टिंग कई सीन में खोती नजर आई। फिल्म में (आकांक्षा शर्मा) राजल का किरदार निभा रही है। जहां हमें राजल और हमीर की प्रेम कहानी भी देखने को मिलती है। लेकिन आकांक्षा को अभी एक्टिंग में अपना सिक्का जमाने में समय लगेगा। फिल्म में सुनील शेट्टी मेघराज का किरदार निभा रहे हैं। जहां वो महादेव के बड़े भक्त है। एक्टर की एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी है। इसके अलावा फिल्म में कई कलाकार आपको देखने मिलेंगे। सभी ने अपना काम अच्छा किया है।

डायरेक्शन

फिल्म केसरी वीर प्रिंस धीमान के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में कहानी और एक्शन सीन को काफी ज्यादा खीच दिया गया है। एक्शन सीन कम होने के बावजदू फिल्म अच्छी बन सकती थी। कहानी कही – कही ऑडियंस को कंफ्यूज कर सकती है। फिल्म के कई सीन आपको बाहुबली और छावा की याद दिलाएंगे।

म्यूजिक और एडिटिंग

इस फिल्म में कई सारे सांग आपको सुनने को मिलेंगे। फिल्म में एक गरबा सांग है जहां आकांक्षा और सूरज पंचोली गरबा करते दिखेंगे। यह गाने को सुनिधि चौहान और कीर्तिदान गड़वी ने गाया है। मोंटी शर्मा ने कंपोज किया है। हर – हर शंभू गाने ने फिल्म में चार चांद लगा दिए है। बात करें, एडिटिंग और वीएफएक्स की तो, रिलीज से पहले ये जानकारी सामने आई थी कि फिल्म में मेकर्स वीएफएक्स पर ज्यादा काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ खास देखने नहीं मिला। यह फिल्म को पहले 16 मई को रिलीज किया जाना था। जिसके बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल कर 23 मई कर दी।

Hera Pheri 3 में बड़ा ट्विस्ट : Pankaj Tripathi बनेंगे नए बाबू भैया? जानिए पूरा मामला

देखें या नहीं

फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक कहानी है। अगर आपको वीर पुत्रों की कहानी देखना पसंद है तो, यह फिल्म आप देख सकते है। PunjabKesari.com इस फिल्म को 2.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।

Advertisement
Next Article