Ketchup बताएगा आपके प्यार की सच्चाई, वायरल हो रहा अनोखा चैलेंज
What is Ketchup Challenge: ऐसा कहा जाता है कि सच्चा प्यार किस्मत वालों को मिलता है। हर कोई यही चाहता है कि उसे सच्चा प्यार करने वाला पार्टनर मिले। इसी वजह से लोग समय-समय पर अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्यार को टेस्ट भी करते रहते हैं। इंटरनेट पर पार्टनर के प्यार को टेस्ट करने का एक अनोखा तरीका वायरल हो रहा है। इसे What is Ketchup Challenge नाम दिया गया है। इस चैलेंज में केचअप बताएगा कि आपका प्यार सच्चा है या नहीं। आइए इस बारे में जानते हैं।
क्या है Ketchup Challenge?
nypost की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अजीब चैलेंज के तहत महिलाएं फर्श पर टोमैटो केचअप गिराती हैं। फिर पार्टनर या बॉयफ्रेंड से उसे साफ करने को कहती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बेतुका चैलेंज है। लेकिन टिकटॉक पर ऐसे तमाम वीडियोज वायरल हुए हैं, जिनके जरिए यूजर्स ने साबित किया है कि यह वाकई में एक चैलेंज है।
महिला ने शेयर किया वीडियो
एक महिला ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो केचअप गिराती हुई नजर आती है। इसके बाद बॉयफ्रेंड को फर्श साफ करने के लिए कहती है. फिर चैलेंज का रिजल्ट देखकर खुशी से झूम उठती है। क्योंकि, बॉयफ्रेंड ने उसके कहने पर पेपर से गिरे हुए केचअप को फौरन साफ कर दिया। इस दौरान बॉयफ्रेंड से एक गलती हो जाती है। उसने लकड़ी पर स्प्रे करने वाला क्लीनर इस्तेमाल किया था। लेकिन महिला को इस बात की खुशी ज्यादा थी कि बॉयफ्रेंड ने एक बार में ही उसकी बात मान ली। कई लोगों ने महिला के बॉयफ्रेंड की निष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की है।
चैलेंज से पता लगेगी प्यार की सच्चाई
आप सोच रहे होंगे कि इस चैलेंज को करवाकर महिलाओं को पार्टनर के प्यार का पता कैसे लगेगा। दरअसल, चैलेंज में शामिल महिलाओं का कहना है कि वह सिर्फ यह जानना चाहती हैं कि क्या उनके पार्टनर या बॉयफ्रेंड उनके कहने पर सफाई करते हैं या नहीं। अगर वो ऐसा करते हैं, तो ठीक है। अगर नहीं, तो इसका मतलब वो आपकी केयर नहीं करते और उन्हें घर का मामूली काम भी करना नहीं आता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।