W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कश्मीर में विदेशी दखल चाहता है गुपकार गैंग, सोनिया-राहुल स्पष्ट करें अपना रूख : अमित शाह

गुपकर घोषणा पत्र को लेकर जम्मू और कश्मीर में चल रही सरगर्मियों के बारे में अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला किया।

02:09 PM Nov 17, 2020 IST | Desk Team

गुपकर घोषणा पत्र को लेकर जम्मू और कश्मीर में चल रही सरगर्मियों के बारे में अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला किया।

कश्मीर में विदेशी दखल चाहता है गुपकार गैंग  सोनिया राहुल स्पष्ट करें अपना रूख   अमित शाह
Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुपकर गठबंधन को ‘गुपकर गैंग’ बता दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर से आतंक और उथल पुथल के दौर में ले जाना चाहते हैं।
Advertisement
गुपकर घोषणा पत्र को लेकर जम्मू और कश्मीर में चल रही सरगर्मियों के बारे में अमित शाह ने आज सिलसिलेवार ट्वीट किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘गुपकर गैंग वैश्विक हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू और कश्मीर में हस्तक्षेप करें। गुपकर गैंग ने भारत के तिरंगे का अपमान किया है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग के इन कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश के लोगों के समक्ष अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए।’’
Advertisement


उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू कश्मीर को एक बार फिर आतंक तथा उथल पुथल वाले दौर में ले जाना चाहते हैं। वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 को हटाकर सुनिश्चित किये हैं। इसीलिए लोग उन्हें हर जगह खारिज कर रहे हैं।’’

Advertisement


गृह मंत्री ने जोर देकर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है, है और सदैव रहेगा। भारत के लोग राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किसी भी अपवित्र गठबंधन को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकर गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ चले अन्यथा लोग इसे डुबो देंगे।’’


गुपकर घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकर स्थित आवास पर चार अगस्त, 2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है। इसमें कहा गया था कि पार्टियों ने सर्व-सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगी। इस घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, सीपीआई (एम), पीपल्स यूनाइटेड फ्रंट, पैंथर्स पार्टी और अवामी नैशनल कॉन्फ्रेंस ने हिस्सा लिया था।

Author Image

Advertisement
Advertisement
×