Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जहरीले दरियाई पानी पर खैहरा ने कैप्टन पर किए वार

NULL

03:15 PM May 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : ब्यास दरिया में जहरीले रसायन घुलने के बाद जहरीला पानी नहरों के द्वारा पंजाब में दूर-दूर तक तेजी से फैल रहा है। इसी के विरोध के चलते विपक्षी दल के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज सरकार की नाकामियों के चलते कैप्टन सरकार पर कारखानेदारों का बचाव करने के आरोप लगाते हुए कहा कि मनाली की छुटिटयां छोडक़र कैप्टन को तुंरत पंजाब में पर्यावरण एमरजेंसी घोषित करनी चाहिए।

लुधियाना के गांव बलीपुर में सतलुज दरिया पर पहुंचे नेता विपक्ष सुखपाल खैहरा ने लुधियाना से आ रहे गंदे पानी को सतलुज दरिया से मिलते हुए देखते कहा सरकारों की नाकामी के चलते आज हमारे दरियाओं का हाल बेहद बिगड़ चुका है वह कैप्टन अमरिंदर सिंह से गुहार लगाते हैं कि वह अपनी मनाली की छुट्टियों को छोड़ पंजाब में तुरंत एनवायरमेंट इमरजेंसी लगा दे क्योंकि इस समय दरियायो की हालत बहुत दयनीय है इनके लिए जो फंड भी रखे गए हैं वह भी नेताओं की जेबों में जा रहे हैं उनका यह दौरा करने का यही मकसद है कि कैसे बड़ी फैक्ट्रियों के कारण दरियायो का पानी बर्बाद हो रहा है उसे बचाया जा सके।

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए सुखपाल खैहरा ने कहा कि मिल कैप्टन अमरिंदर सिंह के नज़दीकियों की है जिसके चलते ही सिर्फ थोड़ा सा ही जुरमाना रख कर उन्हें राहत दे दी गई. जबकि सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी। जबकि बादलों पर हमला करते हुए खैहरा ने कहा कि पहले बादल दरियायों के दुश्मन बने हुए थे अब कैप्टन अमरिंदर सिंह दरियायो के दुश्मन बने हुए हैं. खैहरा ने कहा कि उनकी पार्टी अब दरियाओं के मामले को लेकर इसे गंभीरता काम करेगी।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article