टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खाकी वर्दीधारी ने सरकारी एके-47 राइफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बीवी, सास और साले सहित 4 को मारा

मोगा जिले के गांव सैदपुर जलाल में एक शख्स ने अपनी बीवी, सास और साले समेत सालेहार (साले की पत्नी) को गोलियां मार दी, जिसमें 3 लोगों की मोके पर ही मौत हो गई

03:46 PM Feb 16, 2020 IST | Shera Rajput

मोगा जिले के गांव सैदपुर जलाल में एक शख्स ने अपनी बीवी, सास और साले समेत सालेहार (साले की पत्नी) को गोलियां मार दी, जिसमें 3 लोगों की मोके पर ही मौत हो गई

लुधियाना-मोगा : मोगा जिले के गांव सैदपुर जलाल में एक शख्स ने अपनी बीवी, सास और साले समेत सालेहार (साले की पत्नी) को गोलियां मार दी, जिसमें 3 लोगों की मोके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर जख्मी बताया गया है। रविवार की सुबह घटित इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। 
कातिल की पहचान पंजाब पुलिस के खाकी वर्दीधारी एक जवान के रूप में हुई है, जबकि इसी घटना में साले की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई है। पत्नी, साले और सालेहर की मौके पर ही मौत हो गई। सास ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि कातिल ने बाद में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। आरोपी कुलविंदर सिंह मोगा पुलिस लाइन में दंगाविरोधी दल को लीड करता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कांस्टेबल कुलविंदर सिंह धर्मकोट थाना में कार्यरत है। उसका पत्नी और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। वह वह सुबह अपने सरकारी एके-47 के साथ ससुराल पहुंचा और आते ही 65 वर्षीय सास सुखविंदर कौर, पत्नी राजविंदर कौर, साला जसकरण सिंह और सालेहर इंद्रजीत कौर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि कल देर शाम उसका पत्नी और ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था। पुलिसकर्मी को उस समय थाना धर्मकोट पुलिस साथ ले गई थी। रविवार को मौका पाते ही सुबह वह ससुराल पहुंचा।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल कुलविंदर सिंह पर मौत का जुनून इस कदर सवार था कि उसने ससुराल में जो भी सामने आया उस पर फायरिंग कर दी। उसे साले जसकरण सिंह की 10 साल की बच्ची जश्नप्रीत कौर पर भी रहम नहीं आया उस पर गोली चला दी। बच्ची का मथुरादास सिविल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।  
यह भी पता चला है कि कुलविंदर सिंह का अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली जाती थी। इस बात को लेकर कुलविंदर सिंह मायके पक्ष के लोगों से भी बेहद खफा था। बीती रात को उसका ससुराली जनों के साथ झगड़ा हुआ था। उस समय परिजनों की सूचना पर थाना धर्मकोट पुलिस उसे वहां से थाने ले गई थी।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article