Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नाभा जेल ब्रेक मामले में खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स प्रमुख आतंकी हरमिंद्र सिंह मिंटू की जेल में हुई मौत

NULL

06:50 PM Apr 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-पटियाला  : नाभा जेल ब्रेक मामले में शामिल आतंकी हरमिंद्र सिंह मिंटू की आज अचानक जेल में मौत होने की खबर है। उनकी मृत देह को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल के मृत घर में रखा गया है। खालिस्तानी समर्थक हरमिंद्र सिंह मिंटू की मौत सुनते ही जहां पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी डीएसपी सौरभ जिंदल अन्य पुलिस स्टेशनों की अतिरिक्त फोर्स को लेकर तैनात हुए है, वही गर्म दलीय सिख जत्थेबंदियों के समर्थक भी अस्पताल के बाहर सरगर्म दिखाई दे रहे है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी मिंटू की मौत केंद्रीय जेल की बैरक के अंदर दिल का दौरा पडऩे से हुई है। जिन्हें सरकारी राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में तत्काल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गहन जांच -पड़ताल के बीच उन्हें मृत करार दिया। एएस राय पटियाला रेंज के पुलिस अधिकारी के मुताबिक मिंटू को देर शाम 4 बजकर 35 मिनट पर जेल के अंदर ही दिल का दौरा पड़ा। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई है।

स्मरण रहे कि 28 नवंबर 2016 को नाभा जेल में पुलिस की वर्दियों में दाखिल हुए गैंगस्टारों ने खालिस्तानी समर्थक मिंटू समेत अन्य 5 कुख्यात गैंगस्टारों जिनमें विक्की गोंडर, अमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत और निटा देयोल को भगा लेने में कामयाबी हासिल की थी। परंतु 29 नवंबर को ही दिल्ली रेलवे स्टेशन नजामुदीन से मिंटू को सुबह ही पहचान लिए जाने के पश्चात गिरफतार कर लिया गया था। मिंटू उस वक्त भेस बदलकर मुंबई से पनवेल रवाना होने के लिए गाड़ी की इंतजार कर रहा था। फिलहाल आशंकाओं और मौत पर उठते सवालों के बीच पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिए है।

गिरफ्तार से पहले पंजाब में हरिंद्र सिंह मिंटू कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित शख्स था और इन्ही मुकदमों के चलते मलेशिया से उसे भारत लाया गया था, जिसके पश्चात वह नाभा जेल में अति सुरक्षा दृष्टि के तहत कैद था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरमिंद्र सिंह मिंटू ने पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी और वह भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए माहिर थे। खालिस्तानी समर्थक रहा आतंकी हरमिंद्र सिंह मिंटू वर्ष 2008 में डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हुए हमले और 3 शिव सेना के नेताओं पर हुए हमले की साजिश रचने के आरोप थे।

साल 2010 में लुधियाना से 32 कि.मी. दूर वायुसेना के मुख्यालय हलवारा एयरपोर्ट पर विस्फोट से हमला सहित 10 मामलों में वांछित हरविंद्र सिंह मिंटू को दिल्ली एयरपोर्ट से सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफतार किया था और बाद में वह अन्य गैंगस्टारों के साथ नाभा जेल से फरार हो जाने में कामयाब हो गया था। जबकि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत दिल्ली के निमादुदीन रेलवे स्टेशन पर पहचान लिए जाने के कारण गिरफतार कर लिया गया।

– सुनीलराय कामरेड

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article