टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : शिवसेना नेता के रिहायशी स्थल पर लगे खालिस्तानी पोस्टर, दी जान से मार देने की धमकी

80 के दशक में आतंकवाद के दौरान खामियाजा भुगत चुके पंजाब के लोग खालिस्तान और विदेशी धरती पर होने जा रहे रेफरेंडम 20-20 का खुलकर

03:08 PM Aug 12, 2018 IST | Desk Team

80 के दशक में आतंकवाद के दौरान खामियाजा भुगत चुके पंजाब के लोग खालिस्तान और विदेशी धरती पर होने जा रहे रेफरेंडम 20-20 का खुलकर

लुधियाना-जालंधर : 80 के दशक में आतंकवाद के दौरान खामियाजा भुगत चुके पंजाब के लोग खालिस्तान और विदेशी धरती पर होने जा रहे रेफरेंडम 20-20 का खुलकर विरोध कर रहे है।

पंथक नेताओं के सवालियां निशानों के बीच खालिस्तान के विरोधता कर रहे शिव सैनिकों को आज भी पंजाब में जान से मार देने की धमकियां मिल रही है।

शिवसेना ने साधा फडणवीस पर निशाना, कहा – मराठा आरक्षण पर फैसले के लिए पंकजा मुंडे को बनाया जाना चाहिए CM

आज जालंधर के शिव सेना नेता नरेंद्र थापर की रिहायशी स्थल पर रेफरेंडम 20-20 और खालिस्तान की विरोधता करने के एवज में जान से मार देने की धमकी का बाकायदा एक हस्तलिखित पोस्टर बनाकर रिहायशी स्थल पर चिपकाया गया है, जिसमें नरेंद्र थापर को कुछ भी बोलने से पहले सोच लेने की सलाह दी गई है।

धमकी भरे पत्र में यह भी कहा गया है कि सिंहों के साथ टकराना तेरे बस की बात नहीं, तू मारा जाएंगा। तेरे साथ बहुत बुरा होना है और आज के बाद कुछ भी बोला तो तुझे ठोंक दिया जाएंगा।

फिलहाल मोके पर पहुंची पुलिस स्टेशन 4 के मुलाजिमों ने पोस्टर को रिहायशी स्थल से उतारकर कब्जे में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article