टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खालिस्तानी आतंकी अमरीक सिंह 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

28 अप्रैल 2006 को जालंधर बस अडडे पर हुए बम धमाके के मामले में वांछित युगांडा निवासी खालिस्तानी आतंकी अमरीक सिंह उर्फ मंगा पुत्र अछर

06:57 PM Mar 30, 2019 IST | Desk Team

28 अप्रैल 2006 को जालंधर बस अडडे पर हुए बम धमाके के मामले में वांछित युगांडा निवासी खालिस्तानी आतंकी अमरीक सिंह उर्फ मंगा पुत्र अछर

लुधियाना-जालंधर : 28 अप्रैल 2006 को जालंधर बस अडडे पर हुए बम धमाके के मामले में वांछित युगांडा निवासी खालिस्तानी आतंकी अमरीक सिंह उर्फ मंगा पुत्र अछर सिंह मूल निवासी गांव सरीह जालंधर को आज अदालत में पेश करके पुलिस ने 3 दिन का रिमांड हासिल किया है।

Advertisement

काउंटर इंटेलीजेंसी के एआइजी एचपीएस खक ने बताया कि रिमांड के दौरान समाज विरोधी और देश विरोधी इस शख्स से गहनता के साथ पूछताछ की जाएंगी। इस दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

ड्रग्स अधिकारी नेहा शौरी की हत्या से हर कोई हैरान, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया गुस्सा जाहिर

स्मरण रहे कि मंगा का खालिस्तान कमांडो फोर्स और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से नजदीकी संबंध है और वह साल 2006 में जालंधर बस अडडे पर हुए 2 बम धमाकों जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई जख्मी हुए थे। इस मामले में पुलिस को वांछित है।

यह भी पता चला है कि नकोदर के सरीह गांव के जिस घर से अमरीक सिंह उर्फ मंगा को पुलिस ने दबोचा है, वहां वह पिछले 2 साल से भेस बदलकर रह रहा था और यह उसकी नानी का घर है। मां-बाप की मृत्यु के बाद उसके नाना-नानी न गोद लिया था और वह युगांडा का सिटिजन बताया जा रहा है।

यह भी पता चला है कि अमरीक सिंह हुलिया बदलने में शातिर था। वह एक साल के अंदर 4 या 5 बार हुलिया बदल लेता था और भेस बदलने में एकसपर्ट होने के कारण वह बड़े आराम से पंजाब समेत देश के अन्य हिस्सों में घूम लेता था।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article