W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Khan Sir ने चुपके से रचाई शादी, 6 जून को छात्रों को देंगे ग्रैंड पार्टी

छात्रों के लिए खान सर की शादी की खुशखबरी, जल्द होगी पार्टी

11:11 AM May 27, 2025 IST | Neha Singh

छात्रों के लिए खान सर की शादी की खुशखबरी, जल्द होगी पार्टी

khan sir ने चुपके से रचाई शादी  6 जून को छात्रों को देंगे ग्रैंड पार्टी

पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने चुपके से शादी कर ली और अब 6 जून को अपने छात्रों के लिए भव्य पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शादी की, जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक वीडियो में किया। शादी की खबर से उनके छात्र बेहद उत्साहित हैं और पार्टी के लिए आमंत्रित हैं।

पटना के मशहूर टीचर खान सर की शादी का उनके छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार खान सर ने शादी कर ही ली। खान सर ने चुपके से शादी रचा ली है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही उन्होंने शादी कर ली थी। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर अपने छात्रों को अपनी शादी के बारे में बता रहे हैं। शादी के बाद खान सर अपने सभी स्टूडेंट्स को दावत देने वाले हैं। 6 जून को उन्होंने पटना में शादी का भोज रखा है। वीडियो में खान सर ने कहा कि उनके मन में कई सवाल थे। लेकिन अब उन्होंने खुद ही अपनी शादी का खुलासा कर दिया है।

वीडियो में खान सर ने किया का खुलासा

वीडियो में खान सर कहते हैं, ‘हमने आपको एक बात नहीं बताई, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेरी शादी हुई थी। अब हम आप लोगों के लिए दावत का आयोजन कर रहे हैं। मैंने यह बात सबसे पहले आप लोगों को बताई है, क्योंकि मेरा अस्तित्व आप लोगों की वजह से है।’ बता दें, खान सर अपने छात्रों को परिवार मानते हैं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले अपनी शादी की जानकारी उन्हें दी। खान सर ने अपने छात्रों को भी शादी के लिए आमंत्रित किया है। दावत 6 जून को होगी।

शादी की खबर सुनकर छात्र उत्सुक हुए

खान सर की बात सुनकर क्लास में बैठे छात्र खुशी से चिल्लाने लगे। वे कहने लगे, सर, कृपया मुझे मैडम की फोटो दिखाइए। छात्र अपनी ‘मैडम’ को देखने के लिए उत्सुक थे। अब खान सर की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। कार्ड में उनकी दुल्हन का नाम एएस खान लिखा है। हालांकि, दुल्हन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर खान सर ने 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है। इसके लिए उन्होंने डिजिटल आमंत्रण भी भेजा है।

तनाव की स्थिति में शादी की खबर छुपाई

खान सर की शादी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई थी। खान सर ने वीडियो में यह भी बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से ही तय थी। लेकिन उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। उनका मानना ​​था कि देश पहले आता है। इसलिए तनाव की स्थिति में उन्होंने शादी में किसी को आमंत्रित नहीं किया। खान सर ने बताया कि 2 जून को रिसेप्शन के बाद 6 जून को वे अपने सभी छात्रों को शादी की दावत देंगे।

लालू परिवार में खुशी की लहर, तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, देखें तस्वीर

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×