W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Khan Sir Hospital News: खान सर के अस्पताल में हुई तोड़फोड़! जानें क्यों उखाड़ दी गई OT में लगीं टाइलें?

08:20 PM Sep 04, 2025 IST | Amit Kumar
khan sir hospital news  खान सर के अस्पताल में हुई तोड़फोड़  जानें क्यों उखाड़ दी गई ot में लगीं टाइलें
Khan Sir Hospital News
Advertisement

Khan Sir Hospital News: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र से आगे बढ़कर मेडिकल सेक्टर में भी कदम रख रहे हैं। वह एक बड़ा और अत्याधुनिक अस्पताल बना रहे हैं, जहां इलाज की सुविधाएं सरकारी अस्पताल से भी कम खर्च में दी जाएंगी। उनका उद्देश्य है कि हर आम आदमी को अच्छी स्वास्थ्य सेवा सस्ती दरों में मिल सके। लेकिन हाल ही में खबर सामने आई है कि उनके अस्पताल में तोड़फोड़ हुई है। आइए जानते क्या है पूरा सच।

Khan Sir Hospital News: मरीज नहीं, 'गेस्ट' कहलाएंगे

खान सर के अनुसार, उनके अस्पताल में किसी बीमार व्यक्ति को 'मरीज' या 'पेशेंट' नहीं कहा जाएगा। उनके अनुसार, बीमार व्यक्ति पहले से ही दर्द और तनाव में होता है, और जब उसे "मरीज" कहकर बुलाया जाता है, तो उसका आत्मविश्वास और भी टूट जाता है। इसलिए उनके अस्पताल में हर बीमार व्यक्ति को ‘गेस्ट’ यानी मेहमान कहा जाएगा, ताकि उसे सम्मान और अपनापन महसूस हो।

Khan Sir Hospital News
Khan Sir Hospital News

Khan Sir News: कम कीमत में आधुनिक इलाज

खान सर ने यह भी बताया है कि उनके अस्पताल में ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर और कैंसर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। कुछ समय पहले उन्होंने कई डायलिसिस मशीनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिससे यह साफ है कि वह इस काम को पूरे समर्पण और गंभीरता से कर रहे हैं।

Hospital News: अस्पताल में हुई तोड़फोड़!

अस्पताल के निर्माण के दौरान एक ऐसी गलती हुई, जिसने खुद खान सर को भी हैरान कर दिया। उन्होंने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (OT) में महंगे और चमकदार टाइल्स लगवाए थे। लेकिन जब सरकारी निरीक्षण टीम आई तो उन्होंने तुरंत इन टाइल्स को हटाने का आदेश दे दिया।

Khan Sir Hospital News
Khan Sir Hospital News

OT में क्यों नहीं लग सकते टाइल्स?

खान सर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि ऑपरेशन थिएटर में टाइल्स लगाना सही नहीं होता। वजह यह है कि दो टाइल्स के बीच में जो जॉइंट (छेद) होता है, उसमें बैक्टीरिया, वायरस और फंगस जैसे सूक्ष्म जीव छिप सकते हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि एक सरसों के दाने में हजारों समा सकते हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए OT में बिलकुल समतल और जॉइंट-फ्री सतह जरूरी होती है।

Khan Sir Hospital News
Khan Sir Hospital News

टाइल्स हटाकर लगाया गया खास OT मैट

इस गलती को सुधारते हुए, खान सर ने सारे टाइल्स तोड़कर हटवा दिए और उनकी जगह एक विशेष तरह का OT मैट लगवाया। यह मैट बिलकुल सपाट होता है और इसमें कोई जोड़ नहीं होता। यह खासतौर पर ऑपरेशन थिएटर के लिए ही डिजाइन किया गया होता है और देखने में बिल्कुल मार्बल जैसा लगता है।

खान सर का सपना: सबको बेहतर इलाज

खान सर का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके अस्पताल में हर किसी को सम्मान, सुविधा और बेहतर इलाज मिले, वो भी कम खर्च में। उनका उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि इंसानियत और सेवा को भी प्राथमिकता देना है।

यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×