Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खड़गे ने मेक इन इंडिया को बताया प्रचार, कहा- वादे पूरे नहीं हुए

खड़गे का आरोप, मेक इन इंडिया से नहीं बढ़ा विनिर्माण

11:11 AM Mar 22, 2025 IST | Vikas Julana

खड़गे का आरोप, मेक इन इंडिया से नहीं बढ़ा विनिर्माण

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा का भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार का यह कार्यक्रम प्रचार को महत्व देता है, जबकि रोजगार और जीडीपी में विनिर्माण का हिस्सा घटा है। खड़गे ने पीएलआई योजना और निर्यात में गिरावट पर भी सवाल उठाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भारत को “वैश्विक विनिर्माण केंद्र” में बदलने का वादा पूरा नहीं हुआ है। एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा कि “मोदी सरकार का मेक इन इंडिया डिलीवरी के बजाय प्रचार को महत्व देने का एक बेहतरीन उदाहरण है। अपने 2014 के घोषणापत्र में, भाजपा ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए 10 वादे किए थे, जिनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ।”

खड़गे ने आगे कहा, “स्थिति और भी खराब हो गई है, विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार में भारी गिरावट आई है और जीडीपी में विनिर्माण का हिस्सा भी घट गया है। पीएसयू बेचे जा रहे हैं। एमएसएमई को नुकसान हो रहा है। नौकरशाही की बाधाएं आम बात हो गई हैं। भारतीय उद्यमी भारत को प्राथमिकता देने के बजाय विदेश जा रहे हैं और वहां कंपनियां स्थापित कर रहे हैं। निर्यात में गिरावट जारी है।”

शादी से पहले यौन संबंध, जानें सही या गलत

कांग्रेस प्रमुख ने दो सवाल भी पोस्ट किए: “क्या मोदी सरकार ने 1.97 लाख करोड़ रुपये की बहुप्रचारित पीएलआई योजना के पहले चरण को बंद कर दिया है, जबकि 14 में से 12 पहचाने गए क्षेत्र आगे नहीं बढ़ पाए हैं? मोदी सरकार के तहत भारत के कुल निर्यात में माल की हिस्सेदारी कम से कम 50 वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर क्यों आ गई है?” उन्होंने आगे भाजपा के शासन की तुलना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासन से की।

खड़गे ने कहा, “यह एक तथ्य है कि कांग्रेस-यूपीए के शासन में भारतीय इतिहास में यह सबसे तेजी से बढ़ा है। शायद, मोदी जी को अब एहसास हो गया होगा कि असली आत्मनिर्भर भारत कांग्रेस के अधीन था!” भारत द्वारा विनिर्माण पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के एक भाग के रूप में सितंबर 2014 में वैश्विक स्तर पर ‘मेक इन इंडिया’ पहल की शुरुआत की गई थी। इस पहल का उद्देश्य भारत को सबसे पसंदीदा वैश्विक विनिर्माण गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है

Advertisement
Advertisement
Next Article