मेघालय में हुई गोलीबारी को लेकर खड़गे ने मोदी पर कसा तंज- BJP की सरकार असफल रही, जनता को मिला दर्द
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के मुकरोह गांव में हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया।
02:10 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
मेघालय में बुधवार को एक हिंसक घटना हो गई जिससे की लोगों के बीच खौंफनाफ माहौल बन गया । आपकों बता दें कि इस गोलीबारी में अमुमान 6 लोग मारे गए । यह दर्दनाक हिंसक घटना मेघालय के मुकरोह गांव की बताई जा रही है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया।
Advertisement
खड़गे ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर कसा तंज
Deeply saddened by the unfortunate incident at the Assam-Meghalaya border. 6 precious lives were lost.BJP’s NEDA has failed North East. It is high time Union Home Minister resolves the border dispute between two states before things turn more hostile.Let there be peace.— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 23, 2022
खड़गे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असम-मेघालय की सीमा पर हुई गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाज्ञपूर्ण है जिसमें छह लोगों की जान चली गई।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) पर हमला बोलते हुए श्री खड़गे ने कहा, ‘‘भाजपा का एनईडीए गठबंधन असफल रहा है। अब समय आ चुका है कि केंद्रीय गृह मंत्री दो राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझाएं, इससे पहले कि वहां की स्थिति ज्यादा भयावह हो जाए।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।
Advertisement
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह मेघालय के ग्रामीणों और असम पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई जिसमें मेघालय के पांच नागरिक और असम के एक वन रक्षक समेत छह लोगों की मौत हो गई और दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Advertisement