खरगोन हिंसा : कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील, 177 लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में इस महीने की शुरुआत में रामनवमी समारोह के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
11:23 PM Apr 27, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में इस महीने की शुरुआत में रामनवमी समारोह के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
कर्फ्यू में दी गई नौ घंटे की ढील
अधिकारी ने बताया कि शहर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी गई है । उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भी इसी अवधि के दौरान कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।
आगामी धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर रात का जारी रहेगा कर्फ्यू
Advertisement
जिले में अस्थायी रूप से तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल ने कहा कि आगामी धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
जायसवाल ने कहा कि दस अप्रैल की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में अब तक 74 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि फरार लोगों की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया था इसलिए ढील के दौरान पंप बंद रखे जा रहे हैं।
Advertisement