Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kharif Crops: खरीफ फसलों की बुवाई 708 लाख हेक्टेयर के पार, मोटे अनाजों की बुवाई में तेजी

01:04 PM Jul 22, 2025 IST | Himanshu Negi
Kharif Crops

Kharif Crops: देशभर में मानसून एक्टिव है और कई राज्यों में झमाझम की बारिश हो रही है। वहीं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय खरीफ फसलों की बुवाई का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि इस साल कि बुवाई अब तक बढ़कर 708.31 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल इसी अवधि में यह बुवाई 580.38 लाख हेक्टेयर थी। बुवाई क्षेत्र में बढ़ोतरी से उत्पादन में भी बढ़ोतरी का संकेत मिलता है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने में भी मदद मिलेगी।

मोटे अनाजों की बुवाई

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार Kharif Crops में उड़द और मूंग की दालों की बुवाई वर्ष 2024 की अवधि के 80.13 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 81.98 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है। यह बढ़ोतरी दालों के उत्पादन में वृद्धि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं ज्वार, बाजरा और रागी जैसे मोटे अनाजो के क्षेत्र में भी चालू सीजन के दौरान अब तक 133.65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 117.66 लाख हेक्टेयर था।

MSP में बढ़ोतरी

बता दें कि इस वर्ष 28 मई को विपणन सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मे बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी। इस मंजूरी से उत्पादको को उनकी फसलों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके और फसलों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जा सके।

कितनी हुई बढ़ोतरी

पिछले वर्ष 2024 की तुलना में MSP में सबसे ज्यादा नाइजरसीड में 820 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, रागी 596 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, कपास 589 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है और तिल 579 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

ALSO READ: MSME में 34 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला: मंत्री जीतन राम मांझी

Advertisement
Advertisement
Next Article