Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खट्टर ने कसे अफसरों के पेंच

NULL

02:20 PM Nov 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

पिनगवां: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज नूंह के सचिवालय सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की। इस मौके पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, उपायुक्त अशोक शर्मा, एसपी नाजनीन भसीन,हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब, गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, एमडीए के चेयरमैन खुर्शीद राजाका तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र आर्य आदि उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि नूंह में कुल 134 घोषणाएं की गई थी, जिनमें से मात्र 38 लंबित हैं। इनमें से 18 पन्द्रह दिनों में पूरी हो जाएंगी, बाकी 20 घोषणाओं को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि नूंह शहर का दायरा बढ़ाया जाए ताकि इस शहर का और अधिक विकास हो। आंकलन के बाद नजदीक के गांवों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में तीन नए बाल भवन (नूंह, पिनगवां और फिरोजपुर झिरका) में जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे।

पुन्हाना में विश्राम गृह भी जल्द बन जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की बारीकियों से समीक्षा करते हुए बिजली विभाग की म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की जानकारी मांगी। तब बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि फिरोजपुर झिरका उपमंडल के चार गांवों में अठारह घंटे बिजली दी जा रही और जल्द ही 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि बिजली कनेक््शन पर उपभोक्ता से पैसे एक साल की अपेक्षा दो साल में किश्त बनाकर लिए जाए।

मुख्यमंत्री ने जिले में बच्चों को अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाकर दिए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि दो साल में उनकी सारी घोषणाएं पूरी हो जाएंगी। नूंह से नल्हड़ मेडीकल कालेज तक पानी की समस्या का समाधान 150 करोड़ रुपए की लागत से बिछने वाली पाइप लाइन से हो जाएगा, जोकि इस साल के अंत तक चालू करा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपाथपाते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में काम करना आप लोगों की मेहनत और आत्मीयता को दर्शाता है। इस अवसर पर एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका अनीश यादव, एसडीएम तावडू प्रशांत पंवार, एसडीएम पुन्हाना जितेन्द्र गर्ग, नगराधीश गजेंद्र सिंह, डीएसपी अमित दहिया, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी सज्जन सिंह, तहसीलदार नूंह बस्तीराम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

– आस मोहम्मद

Advertisement
Advertisement
Next Article