Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाह से मिले खट्टर, बोले -जिसे इस्तीफा मांंगना है मांगता रहे

NULL

12:41 PM Aug 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की हिंसा के बाद कानून व्यवस्था को लेकर निशाने पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे। शाह के साथ बैठक के बाद मनोहर लाल पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के आर्डर का पूरा सम्मान किया। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने संतुष्टि जताई। कहा, जिसको इस्तीफा मांगना है वह मांगते रहें। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया।

आपको बता दे कि हरियाणा में भड़की हिंसा को लेकर मनोहर लाल खट्टर पर सवाल उठाए गए थे कि उन्होंने जानबूझकर सख्त कदम नहीं उठाया और पूरे हरियणा में भयंकर हिंसा हुई। लेकिन सीएम ने आज कहा कि जो कोर्ट का आदेश था हमने उसी का पालन किया। पूरे संयम और धैर्य के साथ स्थिति को संभाला। कोई कुछ भी कहे हम अपने काम से संतुष्ट हैं। विपक्ष के इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई इस्तीफा मांगता है तो मांगता रहे।

वही खट्टर को लेकर केंद्र भी नाखुश है और खट्टर सरकार को फटकार लगाई गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूछा कि जब केंद्र सरकार की ओर से फोर्स भेजी गई थी तो फिर हर जगह पुलिसवाले क्यों तैनात किए गए। गृहमंत्री ने हर जिले की रिपोर्ट मांगी है।

खट्टर को मुख्यमंत्री पद से न हटाने के पीछे केंद्र सरकार की इस सोच की दलील दी गई थी कि बदलाव करने से प्रशासन और अस्थिर हो सकता है। इस बीच, खबरें हैं कि खट्टर के कामकाज पर अब प्रधानमंत्री कार्यालय कड़ी निगाह रख रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पीएमओ से बातचीत के दौरान हिंसक भीड़ से निपटने के मुद्दे पर खट्टर की बातें दमदार नहीं लगी थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने पाया कि पिछले सप्ताह पुलिस और ब्यूरोक्रैसी का सिस्टम पूरी तरह टूट गया था। केंद्र इसे हल्के में नहीं लेगा। हम अब गौर कर रहे हैं कि कहां-कहां चूक हुई। लेकिन जो कुछ हुआ उससे पता चलता है कि राज्य सरकार को अपना रवैया ठीक करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article