For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेले इंडिया यूथ गेम्स 2025: सैयम चौधरी और अश्विन भारद्वाज ने जूडो में जीता गोल्ड

जूडो में भारतीय खिलाड़ियों की स्वर्णिम सफलता

11:39 AM May 06, 2025 IST | Aishwarya Raj

जूडो में भारतीय खिलाड़ियों की स्वर्णिम सफलता

खेले इंडिया यूथ गेम्स 2025  सैयम चौधरी और अश्विन भारद्वाज ने जूडो में जीता गोल्ड

पटना में चल रहे खेले इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के जूडो मुकाबलों में सोमवार को लड़कों की स्पर्धा में चंडीगढ़ के सैयम चौधरी (50 किग्रा वर्ग) और राजस्थान के अश्विन भारद्वाज (81 किग्रा वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। सैयम ने उत्तर प्रदेश के चिंटू को केवल 26 सेकंड में इप्पोन के जरिए हराकर फाइनल में बाजी मारी, जबकि अश्विन ने हरियाणा के भाव्या को कड़ी टक्कर के बाद पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। लड़कियों की श्रेणी में दिल्ली की गर्गी टोकस (40 किग्रा) और स्टैंजिन डेचन (63 किग्रा) ने भी अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली को गौरवान्वित किया।

तेज़ और प्रभावी प्रदर्शन रहा निर्णायक

सैयम चौधरी का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा, जहाँ उन्होंने मात्र 26 सेकंड में जीत हासिल कर अपने कौशल का परिचय दिया। वहीं, अश्विन भारद्वाज का मुकाबला थोड़ा कठिन था, लेकिन उन्होंने धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों ने खेल भावना और दृढ़ निश्चय के साथ जूडो के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया।

ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं की भी रही शानदार भूमिका

50 किग्रा वर्ग में पंजाब के रघु मेहरा और चंडीगढ़ के विवेक कुमार को कांस्य पदक मिला। वहीं, 81 किग्रा वर्ग में गुजरात के मित पारेख और दिल्ली के पार्थ धनिया ने कांस्य पदक हासिल किया। ये खिलाड़ी भी पूरे टूर्नामेंट में अपनी मेहनत और प्रतिभा से छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

Khelo India Youth Games 2025: CM Nitish Kumar ने किया शुभंकर का अनावरण

महिलाओं की श्रेणी में दिल्ली और लद्दाख का दबदबा

महिलाओं की प्रतियोगिता में गर्गी टोकस ने गुजरात की सर्वैया दिव्याबेन को 41 सेकंड में इप्पोन से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में दिल्ली की पलक शर्मा और राजस्थान की तानिया राठौर को कांस्य पदक मिला। 63 किग्रा वर्ग में लद्दाख की स्टैंजिन डेचन ने मणिपुर की अथोइबी यांगलेम को केवल 24 सेकंड में मात दी। इस वर्ग में हरियाणा की लवनीत मलिक और मणिपुर की खेमे ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×