Premanand Maharaj से मिलने वाले स्टार्स पर तंज कसना Khesari Lal Yadav पर पड़ा भारी, लोगो ने किया ट्रोल
Khesari Lal Yadav: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने बिजनेसमैन-एक्टर पति राज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। इस मुलाकात की तस्वीरें जहां सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिना किसी का नाम लिए राज कुंद्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ''प्रेमानंद महाराज पाप धोने की मशीन नहीं हैं.'' खेसारी लाल यादव ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर प्रेमानंद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एक अपील, प्रेमानंद महाराज का अनुभव कीजिए। हाल के दिनों में देखा कि बहुत से लोग अपनी छवि बनाने के लिए वहाँ जाने लगे हैं। वो कोई पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। सच्ची आस्था है तो उनकी शिक्षाओं पर अमल कीजिए। हर जगह प्रचार-प्रसार अच्छा नहीं लगता।" वही प्रेमानंद को सलाह देने पर लोगो ने खेसारी लाल यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Khesari Lal Yadav ने किया था ये पोस्ट
खेसारी लाल यादव ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'एक अपील- प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग इमेज सुधारने और बनाने के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है, तो बस उनकी बातों का अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता। भोरे भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक है।'
यूजर्स ने सुनाई एक्टर को खरी-खोटी
खेसारी की ये पोस्ट यूजर्स को रास नहीं आ रही, इसको लेकर वो एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘हमेशा से अश्लील अश्लील गाने गाकर भोजपुरी समाज और बिहार को बदनाम किए हो और अब ज्ञान की बातें कर रहे हो अगर अभी भी अपने आप को सुधारना चाहते हो तो जाओ प्रेमा जी महाराज के चरणों में जय राधे कृष्णा..’ दूसरे ने लिखा कि, ‘जिसकी कला में खुद फूहड़ता हो, उसका धर्म-नैतिकता पर ज्ञान देना अटपटा है..’ इनके अलावा भी कई लोगों ने एक्टर को खरी-खोटी सुनाई।
प्रेमानंद जी महाराज के लिए खेसारी का भक्ति गीत
खेसारी खुद प्रेमानंद महाराज को बहुत मानते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने प्रेमानंद जी पर एक भक्ति गीत 'तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद' रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन अब अपने पोस्ट की वजह से खेसारी खुद विवाद में फंस गए हैं।
विवादों में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
बता दें, इन दिनों राज कुंद्रा का नाम एक बार फिर विवादों में घिरा है। पहले पोर्नोग्राफी से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक में उनका नाम आ चुका है। अब हाल ही में उन पर एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। बिजनेसमैन ने राज कुंद्रा के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है, जिसमें ने उन पर आरोप लगाया कि उसने उनकी कंपनी में निवेश के रूप में 60.48 करोड़ रुपये के करीब दिए थे, लेकिन इन रुपयों का इस्तेमाल बिजनेस में लगाने की बजाय पर्सनल खर्चों पर कर दिया। इसी विवाद के ठीक दूसरे दिन राज कुंद्रा वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे।
Also Read: Ali Fazal की नई वेब सीरीज Raakh का फर्स्ट लुक आया सामने, 2026 में होगी रिलीज