Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Khushi Kapoor Ethnic Looks: यंग गर्ल्स खुशी कपूर के एथनिक कलेक्शन से लें टिप्स, दिखेंगी सबसे जुदा

11:50 AM Dec 17, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

हाल में खुशी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पिस्ता ग्रीन कलर का गॉर्जियस लहंगा कैरी किया था, जिसपर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया था

हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस ने लो बन लुक के साथ ट्यूलिप फ्लावर टक किए हुए थे, लहंगे के साथ फ्लावर पैच पर्ल वर्क चोकर काफी स्मार्ट लुक दे रहा था

साथ में मिनिमल मांग टीका और मैचिंग ब्रासलेट भी पहना हुआ था, आप भी खुशी के इस लुक को अपनी दोस्त की वेडिंग में रीक्रिएट कर सकती हैं

अभिनेत्री इस हैंडमेड कशीदा वर्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, कशीदा वर्क कश्मीर की पारंपरिक कढ़ाई कला है

इस कढ़ाई को रंग-बिरंगे मोटे धागों से किया जाता है, इस साड़ी पर सिक्विन और क्रिस्टल वर्क भी किया गया है

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ वन फोर्थ स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है, साथ में ग्रीन स्टोन चोकर मैचिंग झुमकी इयररिंग्सलुक में चार चांद लगा रहे हैं

आजकल लहंगे की जगह इस तरह के स्कर्ट-टॉप काफी फैशन में चल रहे हैं, खुशी ऑफ व्हाइट कलर के स्कर्ट-टॉप में काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं

उनके ऑउटफिट पर हेंडमेड कटदाना और पर्ल वर्क किया गया है, जिसकर चलते उनकी ड्रेस का लुक काफी हैवी नजर आ रहा है

फ्लेयर लहंगे के साथ राउंड डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सूट कर रहा है, हेयर स्टाइल में उन्होंने लो बन लुक के साथ फ्रंट फ्लिक्स स्टाइल दी है

ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने अमेरिकन डायमंड नेकपीस विद इयररिंग पेयर अप किए हैं, साथ में न्यूड मेकअप उनका लुक कंप्लीट कर रहा है।

Advertisement
Next Article