Khushi Kapoor Ethnic Wear: हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं खुशी कपूर के ये एथनिक आउटफिट्स
हर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं खुशी कपूर के ये एथनिक वियर
02:38 AM Apr 07, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
खुशी कपूर के एथनिक आउटफिट्स हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। उनकी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिश लुक्स ने उन्हें यंग जेनेरेशन के बीच फैशन आइकन बना दिया है
चाहे शादी हो या त्योहार, खुशी के एथनिक वेयर हर मौके पर चार चांद लगा देते हैं
अगर आप भी एथनिक आउटफिट फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं
एक्ट्रेस की ये मैजेंटा पिंक सेक्विन साड़ी नाइट फंक्शन के लिए बिल्कुल सही चॉइस है
इस फोटो में खुशी कपूर ने प्रॉपर मराठी लुक कैरी किया है जो आपको एकदम ट्रेडिशनल फील देगा
एक्ट्रेस प्री-ड्रेप्ड बेबी पिंक साड़ी और सेक्विन ब्लाउज आपको पार्टी में ग्लैमरस लुक देगा
कुछ हटके लुक कैरी करना है तो एक्ट्रेस जैसी आइस ब्लू लेस साड़ी कैरी कर सकती हैं
Advertisement