Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

KIA ने पेश की Carens Clavis, जानें शानदार फीचर्स

बड़े परिवारों के लिए आदर्श, Carens Clavis का नया मॉडल

08:09 AM May 11, 2025 IST | Himanshu Negi

बड़े परिवारों के लिए आदर्श, Carens Clavis का नया मॉडल

Advertisement

KIA ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां पेश कर रखी है।

KIA ने अपने कैरेंस पोर्टफोलियो में Carens Clavis कार को पेश किया है

Carens Clavis कार को बड़े परिवारों के लिए तैयार किया गया है।

Carens Clavis इंटिरियर में 64-रंग की एंबियंट लाइटिंग का फीचर देता है।

 केबिन के माहौल को कस्टमाइज़ करने की सुविधा मिलती है।

स्वच्छ हवा के लिए सीट-माउंटेड एयर प्यूरीफायर और छत पर डिफ्यूज्ड एयर वेंट दिया गया है।

Carens Clavis की तीसरी सीट पर जाने के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग का फीचर दिया गया है।

Carens Clavis में आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट कलर दिये गए है।

HONDA ने CBR 650CC बाइक भारत में लॉन्च की, कीमत 9.60 लाख से शुरू

Advertisement
Next Article