Kia Syros: लॉन्च से पहले ही माइलेज का खुलासा
Kia Syros: 1 फरवरी 2025 को लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू
07:03 AM Jan 24, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
Kia की नई गाड़ी Syros 1 फरवरी 2025 को लॉन्च होगी।
Kia Syros गाड़ी की प्री-बुकिंग 25 हजार के टोकन राशी के साथ शुरू की गई है।
Kia Syros गाड़ी एक Mid कॉम्पैक्ट SUV है जो लॉन्च होने के बाद मारुती की Wagon R कार को टक्कर देगी।
Kia Syros को 6 वेरिएंट के साथ पेट्रोल और डीजल दोंनों विकल्पों में पेश किया गया है।
Kia Syros का टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
Kia Syros के लॉन्च होने से पहले ही Kia ने गाड़ी की माइलेज का खुलासा किया है।
Kia Syros का 1.5 लीटर का डीजल MT इंजन 20.75 kmph की माइलेज देगा।
Kia Syros में 1 लीटर का MT टर्बो पेट्रोल इंजन 18.20 kmph की माइलेज देगा।
Kia Syros में 1 लीटर का AT टर्बो पेट्रोल इंजन 17.68 kmph की माइलेज देगा।
Advertisement