Kiara Advani Golden Brush: सोने का टूथब्रश दिखाकर कियारा ने फ्लॉन्ट किया अपना सिंधी लाइफस्टाइल, हुईं ट्रोल
Kiara Advani Golden Brush: सोने का टूथब्रश फ्लॉन्ट करने पर कियारा आडवाणी हुईं ट्रोल, सिंधी लाइफस्टाइल पर उठे सवाल…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी एक बाथरूम फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिससे वह चर्चा में आ गईं
इस फोटो में कियारा अपनी सिंधी लाइफ को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच
कियारा को अपनी इस फोटो के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा, और वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं
फोटो में कियारा अपना गोल्डन टूथब्रश फ्लॉन्ट कर रही थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेर लिया
कियारा ने अपनी सिंधी लाइफ और गोल्डन ब्रश को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा- “मुझे बिना कहे बताइए कि आप सिंधी हैं”
कुछ यूजर्स का कहना था कि कियारा शो-ऑफ कर रही हैं, जबकि कुछ ने यह भी कहा कि वह किसी होटल से मिला टूथब्रश दिखा रही हैं
कुछ यूजर्स का कहना था कि सिंधी अपनी कंजूसी के लिए प्रसिद्ध हैं, न कि फिजूलखर्ची के लिए
एक यूजर ने लिखा- “समझदार लोग इलेक्ट्रिक ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, शो ऑफ से ज्यादा जरुरी हाइजीन होती है” एक और ने कहा- “सिंधी के खाने के दांत और दिखाने के और”
कियारा आडवाणी जल्द ही राम चरण के साथ ‘गेम चेंजर’ फिल्म में नजर आएंगी, इसके अलावा वह ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं