Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कियारा आडवाणी है इस स्टारकिड की दीवानी, मूड खराब हो तो इस एक्टर की बेटी के वीडियो देख बहलाती है मन!

कियारा जब भी उदास होती हैं तो वो एक स्टार किड की वीडियो देख अपना मन बहला लेती है। आपको बता दे कियारा जिस बच्ची की इतनी दीवानी है वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर जय भानुशाली की बेटी तारा है।

03:20 PM Apr 27, 2022 IST | Desk Team

कियारा जब भी उदास होती हैं तो वो एक स्टार किड की वीडियो देख अपना मन बहला लेती है। आपको बता दे कियारा जिस बच्ची की इतनी दीवानी है वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर जय भानुशाली की बेटी तारा है।

कियारा आडवाणी इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। एक तो हर तरफ उनके ब्रेकअप के चर्चे है वही दूसरी तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस बीच खबर है कि कियारा जब भी उदास होती हैं तो वो एक स्टार किड की वीडियोस देख अपना मन बहला लेती है। आपको बता दे कियारा जिस बच्ची की इतनी दीवानी है वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर जय भानुशाली की बेटी तारा है। 
Advertisement
जी हां, कियारा आडवाणी जब भी लो फील करती हैं तो वह जय भानुशाली की बेटी का वीडियो देखती हैं। ये सुनने में कुछ अजीब है लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है। बता दे, तारा बेबी इन्फ्लूएंसर हैं। उसका अलग इंस्टाग्राम हैंडल है जिस पर कई प्यारे वीडियोज और फोटोज देखे जा सकते हैं। 
जय भानुशाली इस वक्त DID Li’l Masters Season 5 होस्ट कर रहे हैं। एक दिन वह अपनी बेटी तारा को सेट्स पर लेकर आए थे। उस दिन शो की गेस्ट जज कियारा आडवाणी थीं। उन्होंने तारा के साथ सेल्फी भी ली थी।
कियारा आडवाणी को बच्चों से बेहद लगाव है। वही जय और माही की बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 257K फॉलोअर्स हैं। उनके कई फैन पेज अकाउंट भी बने हुए हैं। जय और माही की बेटी तारा काफी प्यारी हैं। रीसेंटली वह अपने पेरेंट्स के साथ बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पहुंची थीं। वहां सलमान खान भी तारा को दुलार करते दिखे थे। दोनों का वीडियो वायरल हुआ था।
बात करें कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर आ चुका है। हालांकि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कई खबरों में आ रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है हालांकि उनके फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये खबरें गलत हों। 
Advertisement
Next Article