
बॉलीवुड दुनिया के मोस्ट फेमस एंड आल्सो रुमर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी काफी लम्ब्बे समय से एक दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। दोनों की एक दूसरे संग की गई हाल ही में लास्ट फिल्म 'शेरशाह' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर दर्शको का दिल जीता था लेकिन वाही एक ओर दर्शको को फिल्म में इन दोनों की कैमेस्ट्री भी काफी पसंद आई थी। और कहा जाता हैं की दोनों का लव एंगल भी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रिएट हुआ था। अब तो खबरों ने रुख कुछ इस कदर ले लिया हैं कि बात दोनों की शादी तक आ पहुंची हैं! जी हाँ......! लगातार खबरे आ रही हैं की बॉलीवुड का ये मोस्ट पॉपुलर कपल अब जल्द ही एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधने वाला हैं।

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की डेट भी अब फाइनल हो चुकी है, वेन्यू और मेहमानों की लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है जिसमे बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी शिरकत देंगी। बात करे कपल के प्री वेडिंग फंक्शनस की तो वो सब 5 फरवरी से शुरू होंगे और 8 फरवरी तक चलेंगे जिनका इंतज़ार अब उनके फैंस को बेसब्री से हो रहा हैं।
राजस्थान में लेंगे सिड- कियारा शादी के सात वचन

बॉलीवुड के इस कपल की शादी का जहाँ उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वही उनकी शादी से जुड़े वेडिंग वेन्यू साथ ही वेडिंग प्रिपरेशन की कई तस्वीरें और खबरे रिवील हो रही हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के पॉपुलर पैलेस सूर्यगढ़ को चुना है जोकि अपने आप में दोनों की वेडिंग में चार-चाँद लगा देगा, खबरों की माने तो दोनों की वेडिंग बॉलीवुड की बिग फैट वेडिंग बनने को तैयार हो रही हैं। शादी का वेन्यू भी काफी रॉयल और सुन्दर बताया जा रहा हैं। वही दूसरी ओर बात करे शादी में आने वाले मेहमानो की तो शादी में लगभग 100-125 मेहमान शामिल होंगे। इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम भी काउंट किया जा रहा हैं। इस लिस्ट में फिल्म निर्देशक करन जौहर से लेकर बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और बिज़नेस टाइकून ईशा अंबानी तक सिड-कियारा की शादी में दिखेंगे, जैसा की आप सभी जानते हैं कि ईशा अंबानी कियारा की स्कूल फ्रेंड भी रह चुँकी हैं दोनों को कई बार एक साथ कई फंक्शन्स में स्पॉट किया गया हैं। फ़िलहाल गेस्ट लिस्ट से इन्ही लोगो का नाम सामने आ पाया हैं।


मुंबई के मशहूर वेडिंग प्लैनेर को दिया कॉन्ट्रैक्ट

जहा सभी फंक्शन को इतना रॉयल बताया जा रहा हैं वही इसको सँभालने की बागडोर मुंबई के वेडिंग प्लानर कंपनी को दी गयी हैं। होटल बुकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं हर चीज़ को लेकर तैयारियों पर खासतौर से ध्यान दिया जा रहा हैं। होटल मेनेजमेंट द्वारा इस शादी में आने वाले गेस्ट और अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिये कई काफी गोपनीयता बरती जा रही है जोकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड वेडिंगस में देखा जा चूका हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बात करे तो, शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा जिसमे एक दिन उनका रेस्ट डे होगा। करीब 40 लोग 4 फरवरी को मुम्बई की फ्लाइट से जैसलमेर पहुंच रहे हैं।
प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार हैं सेटअप

बात करे सिड-कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तो इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स पैलेस के अलग-अलग जगह पर होंगे जिनके लिए पैलेस को 4 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक बुक किया गया हैं। शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरों को लेकर सेट आदि बनाने और डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया गया है जिसमे पहले से ही काफी ऐतियात बर्ती जा रही हैं। मेहमानों के लिये गाड़ियां जयपुर से मंगवाई जा रही हैं।
राजस्थान जैसलमेर के सोनार दुर्ग की तरह बनी यह सूर्यगढ़ पैलेस रेगिस्तान में एक किले सा एहसास करवाती है जो अपने आप में खुद ही एक सूंदर जगह का प्रतिक हैं। होटल में सिक्योरिटी का भी खासतौर पर ख्याल रखा जाता है। सिक्योरिटी को लेकर पैलेस के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गेस्ट की प्राइवेसी का भी खास रूप से ध्यान रखा जाता है।