Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kiara Advani एक बार Shahid Kapoor को जड़ना चाहती थी थप्पड़, वजह जानकर Karan Johar ने ली एक्ट्रेस की साइड

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अपने हर एक सीजन के साथ सालों से लोगों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देता आ रहा है। इस वक्त डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन स्ट्रीम हो रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म ‘कबीर सिंह’ की ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले है। कियारा आडवाणी ने खुलासा करते हुए बताया कि एक बार उन्हें शाहिद कपूर पर इतना गुस्सा आया था कि वो उन्हें थप्पड़ मारना चाहती थी।

02:38 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अपने हर एक सीजन के साथ सालों से लोगों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देता आ रहा है। इस वक्त डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन स्ट्रीम हो रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म ‘कबीर सिंह’ की ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले है। कियारा आडवाणी ने खुलासा करते हुए बताया कि एक बार उन्हें शाहिद कपूर पर इतना गुस्सा आया था कि वो उन्हें थप्पड़ मारना चाहती थी।

 करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अपने हर एक सीजन के साथ सालों से लोगों
को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देता आ रहा है। शो में सितारों के कई तरह के गॉसिप और
मजेदार खुलासे जानकर फैंस को काफी मजा आता है। इस वक्त डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ‘कॉफी
विद करण’ का सातवां सीजन स्ट्रीम हो रहा है। इसके हर एक एपिसोड के बाद लोग इसके
अगले एपिसोड का इंतजार करने लगते है। शो के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म ‘कबीर सिंह’ की
ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले है।

Advertisement

फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की केमेस्ट्री
लोगों ने खूब पसंद की। अब ‘कॉफी विद करण 7’ में इन दोनों को ऑफस्क्रीन साथ में देखने
के लिए फैंस काफी बेताब है। इस
शो में सेलेब्स ऐसे कई तरह के खुलासे करते है जो लोगों को शायद ही पहले कभी पता होते होगी।
इसी तरह से कियारा आडवाणी ने अपने को-स्टार शाहिद कपूर को लेकर एक ऐसा खुलाया किय़ा
जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कियारा आडवाणी ने एक किस्सा शेयर करते हुए
बताया कि एक बार उन्हें शाहिद पर इतना गुस्सा आया था कि वो उन्हें
थप्पड़ मारना चाहती थी। कियारा ने कहा कि फिल्‍म
कबीर सिंहके सेट पर उन्हें
शाहिद की वजह से एक-दो नहीं बल्कि पूरे
8 घंटे इंतजार करना पड़ा था। 8 घंटे शाहिद का इंतजार करके कियारा इतना गुस्से
में आ गई थी कि उनका मन शाहिद को थप्पड़ मारने तक का हो गया था।

कियारा ने कहा कि
फिल्म ‘कबीर सिंह’ में उनकी शूटिंग का वो तीसरा या चौथा दिन था
और सेट पर इस बात की चर्चा
हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे, जिस वजह से उन्हें 8 घंटे
इंतजार करना पड़ा था। कियारा की इस बात को सुनकर करण भी बोलने लगते है कि अगर उन्हें
भी जूते पर चर्चा के लिए
8 घंटे इंतजार करना
पड़ता तो वो भी थप्पड़ मार देते।

‘कॉफी विद करण 7’ के आने वाले एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आने वाली है। इस
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें
शाहिद और कियारा कई सारे मजेदार खुलासे करते हुए नजर आ रहे है। यह तीनों आपस में
काफी मस्ती कर रहे है। प्रोमो को देखकर तो लगता है कि यह एपिसोड काफी मजेदार और
धमाकेदार होने वाला है।

 

 

 

 

Advertisement
Next Article