For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kiara Advani Pregnancy: अपने बेबी में करीना कपूर की ये तीन खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी

09:22 AM Mar 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
kiara advani pregnancy  अपने बेबी में करीना कपूर की ये तीन खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं, वो शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं, ऐसे में हम आपको ये बता रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने बेबी में क्या खूबियां चाहती हैं

ये तो आप सभी जानते होंगे कि कियारा आडवाणी ने एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में काम किया था, दोनों के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ भी थे, फिल्म सुपरहिट रही थी

वहीं जब करीना और कियारा एक बार फिल्म का प्रमोशन कर रही थी, तो एक इंटरव्यू में कियारा ने अपने होने वाले बच्चे पर बात की थी, एक्ट्रेस ने कहा था कि वो दो बच्चे चाहती हैं

एक्ट्रेस ने कहा था कि, उनकी दो बेटियां होनी चाहिए, या फिर एक बेटा और एक बेटी भी ठीक है, इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने बेबी में करीना कपूर की कुछ खूबी चाहती हैं

तो इसपर कियारा ने जवाब दिया था कि वो करीना कपूर की तीन खूबी अपने बेबी में चाहते हैं, वो चाहती हैं कि, ‘करीना का कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, उनका ऑरा, उनकी सारी क्वालिटिज, वो 10 ऑन 10 हैं.ये सब मेरे बेबी में होना चाहिए ’

बात दें कि बीते शुक्रवार यानि 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, उन्होंने बच्चे के शूज हाथ में लेकर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर ये गुड न्यूज सभी को दी थी

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ”हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द आ रहा है,” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी

कियारा ने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से 7 फरवरी 2023 में शादी की थी, वहीं शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस अब मां बनने वाली हैं

Trendy Outfit For Birthday: आने वाला है जन्मदिन तो खरीदें इस तरह की ड्रेस, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×