Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kiara Advani ने Sidharth के प्रपोजल का किया खुलासा, Karan-Vicky भी हुए हैरान

11:19 AM Dec 05, 2023 IST | Anjali Dahiya
koffee with karan Season 8

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर Karan Johar का शो Koffee With Karan का सीजन 8 इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो पर गेस्ट के तौर पर खूबसूरत हसीना Kiara Advani एक्टर Vicky Kaushal के साथ पहुंची. जिसकी एक प्रोमो भी सामने आ चुका है. इस प्रोमो में Kiara Advani  ये खुलासा करते हुए नजर आई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के लिए उनको बेहद रोमांटिक वे में प्रपोज किया था.

ब्लैक ड्रेस पहने किलर लुक में नजर आईं कियारा

दरअसल शो का लेटेस्ट प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोमो में Kiara Advani ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकोन ड्रेस पहने हुए नडर आई. जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. Kiara Advani ने अपना ये ऑल ब्लैक लुक ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है. वहीं Vicky Kaushal शो में ब्लैक सूट-बूट में पहुंचे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोम में किया था कियारा को प्रपोज

इस प्रोमो में Kiara Advani  करण जौहर के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हुई दिखाई दी. इस दौरान करने उनसे कहते हैं कि आखिरी बार जब उन्होंने Vicky Kaushal का इंटरव्यू लिया था तो आपके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस काउच पर थे. इसपर Kiara Advani  हंसते हुए कहती हैं कि, हां हां तब हम दोनों रोम से वापस आए थे. जहां पर सिद्धार्थ ने रोमांटिक तरीके से मुझे प्रपोज किया था. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर करण भी हैरान हो जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं.

Advertisement

इस फिल्म में साथ दिखे थे विक्की-कियारा

बता दें कि Vicky Kaushal  और Kiara Advani आखिरी बार एकसाथ फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में नजर आए थे. तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. बात करें दोनों स्टार्स के हालिया काम की तो कियारा 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आई थीं. तो Vicky Kaushal  हालिया रिलीज फिल्म ‘सैम बहादुर’ में दिखाई दिए. जो फैंस को खासा पसंद आ रही है.

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article