Kiara Advani और Sidharth Malhotra इस दिन लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की पोस्ट से मिला हिंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ की वजह से सुर्खियों बटोर रही हैं। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने अफेयर की वजह से भी चर्चा में हैं। फिलहाल तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 2 दिसंबर को सरप्राइज देने वाली है।
11:10 AM Nov 28, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। लगातार एक्ट्रेस की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला रही है। भूल भुलैया, जुग जुग जियो जैसी दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं कियारा की चार्म लोगों पर भी अपना असर दिखा रहा है और एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। कियारा इस वक्त फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई है। एक्ट्रेस के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है।
Advertisement

Advertisement
हालांकि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अदाकारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सु्र्खियां बटोरती रहती हैं। पिछले काफी वक्त से कियारा और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग खबरें सामने आ रही है। हालांकि दोनों ने में से किसी ने भी अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। मगर बॉलीवुड गलियारों में इनकी शादी की खबरें जरुर उड़ती रहती है।
इतना ही फैंस को इन स्टार्स हर चीज को दोनों से जोड़ती रहती है ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला रहा है। कियारा की लेटेस्ट पोस्ट को लेकर उनकी और सिद्धार्थ की शादी से जोड़ कर देख रहे हैं। अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने फैंस को जल्द ही एक सरप्राइज देने की बात कह रही है। इस पर लोग अपने जमकर अपने रिएक्शन दे रहे है और इसे कियारा- सिद्धार्थ की शादी से जोड़ रहे हैं।

दरअसल, कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो सफेद कलर के पर्दों के इर्द-गिर्द इठलाती-बलखाती दिखाई दे रही है। वीडियो में कियारा अपनी किलर स्माइल करती दिखाई दे रही है जिसे देखकर फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस की खूबसूरती के दिवाने हो गए हैं। अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं इस सीक्रेट को और लंबे समय तक छिपाकर नहीं रख सकती। जल्द आ रहा है। मेरे साथ बने रहिए… 2दिसंबर को रिवील किया जाएगा।”











अभिनेत्री की पोस्ट पर फैंस बहुत ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, क्या आप अपना खुद का ब्रांड लॉन्च कर रहे हैं ?? दूसरे यूजर ने लिखा, आपका और सिड की शादी का तो पहले से ही पूरी देश को पता चल गया है, कोई दूसरा सीक्रेट बताना। तीसरे यूजर ने लिखा, शादी होने वाली है , यही अनाउंसमेंट करना है। एक अन्य यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा।
Advertisement