टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Sidharth Malhotra और Kiara Advani में किसके पास है ज्यादा संपत्ति, जानिए कपल की नेटवर्थ

01:23 PM Nov 28, 2025 IST | Anjali Dahiya
Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth( Source: Social Media)

Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth: 12 अगस्त, 2021 को कैप्टन विक्रम बत्रा की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म शेरशाह थिएटर में रिलीज़ हुई, और यह सिर्फ़ एक कमर्शियल सक्सेस ही नहीं थी, बल्कि उस आदमी को एक सच्ची श्रद्धांजलि थी, जिसने हमारे देश के लिए अपनी जान दे दी। यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सबसे अच्छी बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्मों में से एक मानी गई, और यह फ़िल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए बहुत खास थी।

Advertisement

Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth: जानिए कपल की नेटवर्थ 

Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth( Source: Social Media)

शेरशाह की शूटिंग के दौरान इन सेलिब्रिटीज़ को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री देखकर ही सभी को यकीन हो गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी सिर्फ़ एक ऑनस्क्रीन कपल से कहीं ज़्यादा हैं। फिल्म की मेन फोटोग्राफी के दौरान, कियारा और सिद्धार्थ की BTS तस्वीरों और कैज़ुअल डिनर आउटिंग ने उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को और हवा दे दी।

Sidharth Malhotra Net Worth 

Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth( Source: Social Media)

साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। Sidharth malhotra lifestyle मॉडलिंग, एंडोर्समेंट और फिल्मों से सिद्धार्थ की कमाई होती है। वह एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। सिद्धार्थ के पास आठ ब्रांड हैं, साथ ही सिद्धार्थ न्यूजीलैंड टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। विज्ञापनों के प्रचार के लिए वह दो से तीन करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

डिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में सिद्धार्थ 75 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं। सिद्धार्थ महीने में 50 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं तो वहीं सालाना 6 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।

सिद्धार्थ की संपत्ति और पसंद की बात करें तो उन्हे बाइक का शौक है। सिद्धार्थ के पास हार्ले डेविडसन अमेरिकन कंपनी की 14 लाख रुपये की बाइक है। इसके अलावा रेंज रोवर कार, वोग भारत की सबसे महंगी एसयूवी, मर्सिडीज़ बेंज एमएल 350 4मैटिक कारें भी हैं। मुंबई के पाली हिल इलाके में सिद्धार्थ का लग्जरी बैचलर पैड है। उनके इस घर को गौरी खान ने डिजाइन किया है।

Kiara Advani Net Worth

Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth( Source: Social Media)

Kiara Advani Sidharth Malhotra news कियारा आडवाणी एक फिल्म के लिए दो से तीन करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। कबीर सिंह के लिए कियारा ने 3 करोड़ रुपये फीस ली थी। फिल्मों के अलावा कियारा ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं। वह 6 ब्रांड का एंडोर्समेंट वर्तमान में कर रही हैं। प्रति एंडोर्समेंट कियारा आडवाणी एक करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

बात करें कियारा की नेट वर्थ की तो वह लगभग 3 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं यानी भारतीय करेंसी में कियारा के पास 22 करोड़ की संपत्ति है। कियारा महीने में 25 लाख रुपये से ज्यादा और सालाना 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं। कियारा एक आलीशान घर की मालकिन हैं।

वह मुंबई के प्लैनेट गोदरेज स्काईस्क्रेपर में एक लग्जरी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके अपार्टमेंट की कीमत 15 करोड़ रुपये है। कियारा को भी बड़े ब्रांड की लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स5 है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख है। इसके अलावा 74 लाख की बीएमडब्ल्यू 530 डी, 60 लाख की मर्सिडीज बेंज है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने रिवील किया बेटी नाम

Kiara Advani Sidharth Malhotra Net Worth( Source: Social Media)

साल 2023 में कपल ने शादी कर ली और 2025 में एक्ट्रेस ने पहली बेटी को जन्म दिया। अब जन्म के 4 महीने बाद ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम भी दे दिया है। खुद कपल ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर ली है। सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी बेटी का नाम सरायारह मल्होत्रा रखा है। हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।

Also Read: Tere Ishq Mein X Review: धनुष-कृति की ‘Tere Ishq Mein’ हुई रिलीज, जानिए प्यार और जूनून की कहानी देख क्या बोली पब्लिक?

Advertisement
Next Article