Kiara Advani: कियारा आडवाणी के लुक्स के आप हो जाएंगे दीवाने, आउटफिट रीक्रिएट करने का करेगा मन
कियारा आडवाणी के आजकल वेस्टर्न आउटफिट लुक काफी पसंद किए जा रहे हैं, अगर आपको भी इनके लुक्स पसंद है, तो इसके लिए इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं
इसमें उन्होंने स्कर्ट और कोट स्टाइल किया है, जिसे रेड कलर और रोज फ्लावर डिजाइन में बनाया गया है
इसके साथ रेड हील्स और मेकअप लुक भी रेड टोन में किया है, इस लुक में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
आप भी किसी खास इवेंट या पार्टी में इस तरह के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं, इससे आप अच्छी नजर आएंगी
अगर आपको इंडियन लुक में स्टाइलिश लगना है, तो ऐसे में आप फिश कट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, फिश कट डिजाइन में साड़ी काफी अच्छी लगेगी
आपको डिजाइन भी काफी ट्रेंडी मिल जाएंगे, आप कलर अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीदकर वियर कर सकती हैं
इससे आप अच्छी नजर आएंगी, इसके साथ कियारा जैसी ज्वेलरी और मेकअप लुक को क्रिएट करें।
साथ में हेयर स्टाइल को थोड़ा बाउंसी करें, इससे आपका पूरा लुक अच्छा लगेगा
सुंदर दिखने के लिए आप कियारा जैसे रोज फ्लावर गाउन ड्रेस को वियर कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस पार्टी में पहनने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आती है
इसमें पूरे गाउन पर छोटे से लेकर बड़े हर तरह के फ्लावर का डिजाइन बना हुआ है, इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड और गोल्डन डिजाइन वाली ज्वेलरी वियर की है
साथ में मेकअप लुक सिंपल रखा है, आप भी ऐसे ही, लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं