मेरठ में 12 साल के बच्चे का अपहरण कर निकाल लिया खून, फिर कब्रिस्तान में छोड़कर भागे बदमाश
उत्तर प्रदशे के मेरठ जिले में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुये 12 साल के बच्चे को का कथित रूप से अपहरण कर उसके शरीर से दो युनिट खून निकाल कर उसे छोड़ दिया ।
01:36 PM Aug 23, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
उत्तर प्रदशे के मेरठ जिले में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुये 12 साल के बच्चे को का कथित रूप से अपहरण कर उसके शरीर से दो युनिट खून निकाल कर उसे छोड़ दिया । यह घटना शहर से सटे थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
Advertisement
मेरठ के मोदीपुरम के पल्लवपुरम फेज दो में रहने वाले लाल सिंह ने पुलिस को बेटे वंश के अपहरण की शिकायत दी । लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि कल शाम चार बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से गया था, लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही वापस आया। पुलिस वंश की तलाश में जुटी थी कि करीब चार घंटे बाद रात को वह अपने घर पहुंचा, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।
Advertisement
वंश ने पुलिस को जो बताया कि पल्लवपुरम में स्थित नालंदा स्कूल के पास बाइक सवार दो युवक आए और उसके मुंह पर रूमाल रख दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया और जब होश आया तो वह एक गांव के जंगल में था, जहां पहले से दो, तीन और बच्चे चारपाईं पर लेटे हुए थे। पिता ने बताया कि वंश ने उन्हें बताया है कि बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और उसे धमकी दी कि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा।
Advertisement
उन्होंने बताया कि उसके बाद दो युवक पल्लवपुरम में आरएन इंटरनेशनल स्कूल के पास कब्रिस्तान के सामने उसे छोड़कर भाग गए, जहां से वंश पैदल अपने घर पहुंचा। पल्लवपुरम के निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि बच्चे का बयान दर्ज किया गया है और उसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Join Channel