Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

परिजनों से किडनैपरो ने मांगी पचास लाख की फिरौती

NULL

01:40 PM Sep 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- बठिंडा : बठिंडा चंडीगढ नैशनल हाईवे पर स्थित सेंट कबीर स्कूल से निकाले गए अध्यापक जै देव सिंह ने अपने साथी बलजीत कुमार के साथ मिलकर अपने पूर्व स्कूल के प्रिंसीपल के गयारह वर्षीय पोते सोमल अरोडा को उस समय किडनैप कर लिया जब वह स्कूल से घर जाने के लिए दोपहर बारह बजे अपनी वैन में बैठा हुआ था ।आरोपियों ने बच्चें को किडनैप करने के बाद उसके परिजनों से पचास लाख की फिरौती मांगी लेकिन परिजनोंने फिरौती देने की बजाय पुलिस को उक्त घटना के बारे में सूचित किया । जिस के बाद पुलिस ने जिले के गांवकुटी निवासी लोगों की सहायता से दोनों आरोपियों को क्रास फायरिंग कर पकड लिया और बच्चा सही सलामत आरोपियों की चुंगल से छुडवा लिया ।

बठिंडा जोन के आई जी मुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी जै देव सिंह बच्चेंके दादा मक्खन लाल के सेंट कबीर स्कूल में बतौर आर्ट एंड क्राफट का अध्यापक था जिस को आठ माह पहले बच्चें के दादा ने अपने स्कूल से निकाल दिया था । उन्होनें बताया कि इसी बात को लेकर आरोपी अध्यापक खफा था, इसी बात को लेकर आज उसने बच्चें को उसके स्कूल सेंट जोसफ बठिंडा के आगे से उस समय किडनैप कर लिया जब बच्चा घर जाने के लिए अपनी वैन में बैठा हुआ था ।

उन्होनें बताया कि आरोपियों ने बच्चें के परिजनों से पचास लाख रूपए की फिरौती मांगी थी लेकिन बच्चे के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। आई जी ने बताया कि आरोपी जब बच्चें को किडनैप कर डबवाली की तरफ जा रहे थे तो उनके मोबाईल से उनकी लोकेशन के बारे पता चलने पर गांव कुटी में पुलिस पार्टी ने आरोपियों को घेर लिया जिन्होनें पुलिस को गाडी को टक्कर मार और पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था लेकिन गांव वालों की सहायता से पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड लिया । उन्होनें बताया कि पुलिस ने आरोपियों से दो हथियार भी बरामद किया है । आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन बठिंडा में किडनैपिंग का मुकदमा और थाना संगत में पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में धारा 307 के तहत केसदर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों को भूली पुलिस
बच्चें को किडनैपरों से छुडवाने के लिए गांव कुटी के लोगों ने अपनी जान पर खेला और बच्चें को बचा लिया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बुधवार शाम को की प्रैस वार्ता में ग्रामीणों का जिकर तक नही किया बल्कि अपने ही पुलिस कर्मीयों की बहादुरी के कसीदे सुनाते रहे और उनको प्रमोशन देने तक दावा कर दिया । आईजी ने बताया कि एक एएसआई बुध सिंह और दो कांस्टेबलों को प्रमोशन दी जाएगी पर ग्रामीणों के बारे में आईजी ने एक शब्द तक नही बोला । आई जी ने बताया कि आरोपियों को पकडते समय पुलिस का एक एएसआईऔर एक कांस्टेबल मामूली जख्मी हुए है।

पुलिस ने स्कूल को दी क्लीन चिट
आई जी बठिंडा से जब पूछा गया कि उकत किडनैपिंग मामले में कहीं न कहीं तो स्कूल प्रबंधकों की भी लापरवाही है तो उन्होनें कहा कि मीडिया इस मामले में स्कूल को बीच में मत घसीटे क्यों कि यह मामला बच्चें को बचाने का था।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article