Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तर कोरिया में कोरोना का दस्तक, पहला केस सामने आने के बाद किम जोंग उन ने की आपातकाल की घोषणा

संवाद समिति ने कहा, “बैठक में सर्वसम्मति से राजनीतिक ब्यूरो ने स्टेट आपातकाल को अधिकतम आपातकालीन प्रणाली घोषित करने पर निर्णय किया और इस सम्बन्ध में उच्च स्तरीय चेतावनी भी जारी की जायेगी।”

09:09 AM Jul 26, 2020 IST | Desk Team

संवाद समिति ने कहा, “बैठक में सर्वसम्मति से राजनीतिक ब्यूरो ने स्टेट आपातकाल को अधिकतम आपातकालीन प्रणाली घोषित करने पर निर्णय किया और इस सम्बन्ध में उच्च स्तरीय चेतावनी भी जारी की जायेगी।”

उत्तर कोरिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पहले संदिग्ध मामले की पुष्टि की गयी। कोरियन केंद्र संवाद समिति के अनुसार एक व्यक्ति ने अवैध रूप से दक्षिण कोरिया से उत्तर कोरिया में प्रवेश किया था जिसके अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है।
Advertisement
उत्तर कोरिया की पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो ने इस संदिग्ध मामले और कैओस शहर में स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रमुख नेता किम जोंग उन की अध्यक्षता में शनिवार को एक आपात बैठक की। संवाद समिति ने कहा, “बैठक में सर्वसम्मति से राजनीतिक ब्यूरो ने स्टेट आपातकाल को अधिकतम आपातकालीन प्रणाली घोषित करने पर निर्णय किया और इस सम्बन्ध में उच्च स्तरीय चेतावनी भी जारी की जायेगी।”
संवाद समिति के अनुसार कोरोना से संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति को अलग-थलग कर दिया गया है और अधिकारी उन लोगों का पता लगाने में जुट गए हैं जिनसे वह संपर्क में आया था। वही इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्रमुख नेता किम जोंग ने कैओस के हर जिली को एहतियातन बंद करने का एलान किया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक मामले है और करीब 300 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं।

सीएम केजरीवाल ने सिविल डिफेन्स कार्यकर्ता के परिवार सौंपी एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि

Advertisement
Next Article