किम जोंग उन बोले- उत्तर कोरिया की कड़ी मेहनत से हासिल किए गए परमाणु हथियार राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनके देश की कड़ी मेहनत से हासिल किए गए परमाणु हथियार सुरक्षा की ठोस गारंटी हैं और ‘‘स्थिर, प्रभावी” निवारक हैं जो दूसरे कोरियाई युद्ध को रोक सकते हैं।
01:09 PM Jul 28, 2020 IST | Desk Team
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनके देश की कड़ी मेहनत से हासिल किए गए परमाणु हथियार सुरक्षा की ठोस गारंटी हैं और ‘‘स्थिर, प्रभावी” निवारक हैं जो दूसरे कोरियाई युद्ध को रोक सकते हैं। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी।
Advertisement
किम ने यह टिप्पणी 1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध के समापन की 67वीं बरसी पर युद्ध के सिपाहियों के समक्ष की जो दिखाती है कि वह अपने हथियारों को त्यागने की कोई मंशा नहीं रखते क्योंकि अमेरिका के साथ कूटनीति फिर से शुरू होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
उत्तर कोरिया ने इससे पहले उग्र बयानबाजी की है या रियायतों को छीनने के लिए हथियारों का परीक्षण किया है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों की कहना है कि प्योंगयांग नवंबर में होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले वाशिंगटन के साथ किसी तरह की गंभीर बातचीत करने से बचेगा क्योंकि अमेरिकी नेतृत्व में बदलाव की संभावना है।
CM शिवराज ने अस्पताल से की कैबिनेट की वर्चुअल बैठक, बोले-खुद धो रहा हूं अपने कपड़े
एक रिपोर्ट के मुताबिक किम ने सोमवार के अपने भाषण में कहा कि उनके देश ने ‘‘पूरी ताकत’’ के साथ “परमाणु संपन्न देश” बनने की कोशिश की है ताकि दूसरा युद्ध रोका जा सके और अब उसने इस तरह की प्रतिरोधी क्षमता तैयार कर ली है। किम ने कहा, “अब, हम ऐसा देश बन गए हैं जो उच्च तीव्रता वाले दबावों एवं सैन्य जोखिमों तथा साम्राज्यवादी प्रतिक्रियावादियों द्वारा ब्लैकमेलिंग के खिलाफ मजबूती से एवं दृढ़तापूर्वक अपना बचाव कर सकता है।”
किम ने कहा, “इस धरती पर दोबारा कभी युद्ध नहीं होगा और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं भविष्य की स्थायी गारंटी है क्योंकि हमारे पास मजबूत, प्रभावी आत्म रक्षात्मक परमाणु प्रतिरोधी क्षमता है।”
Advertisement