जूठा ग्लास तक ले गए बॉडीगार्ड, फिंगरप्रिंट तक नहीं छोड़ा.. इसके पीछे क्या है किम जोंग का रहस्य
Kim Jong Un Security Protocol: नार्थ कोरिया के राजा यानी किम जोंग उन को कौन नहीं जानता? जोंग अपने देश से बाहर बहुत कम ही जाते हैं। आपने उन्हें रूस और चीन के अलावा किसी और देश में जाते कम ही देखा या सुना होगा। जोंग जहां भी जाते हैं, उनके लिए खास सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। वह अपनी सुरक्षा के लिए कई सुरक्षाकर्मियों को साथ रखते हैं। हाल ही में जोंग से जुड़ी कई खबरें सामने आई हैं। सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जोंग और पुतिन की मुलाकात रही। जोंग जब भी किसी नेता से मिलते हैं, तो उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जब वह दूसरे देशों में जाते हैं, तो वहां भी उनके गार्ड उनकी सुरक्षा पर खास नजर रखते हैं।
Kim Jong Un Latest News
बता दें कि बुधवार, 3 सितंबर 2025 को किम जोंग चीन की राजधानी बीजिंग में रूस के राष्ट्र्रपति पुतिन से मुलाक़ात की। जिसके बाद दोनों नेताओं की मुलाक़ात लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। चर्चा किस वजह से हो रही है, चलिए जानते हैं यहां। डेली मेल के अनुसार, पुतिन-जोंग की मुलाक़ात के बाद, किम के सुरक्षाबलों ने उनका यूज किया हुआ जूठा ग्लास भी अपने साथ ले गए। साथ ही वो जिस कुर्सी पर बैठे थे. उस जगह को अच्छे से साफ़ कर दिया गया, ताकि किम का डीएनए ना लिया जा सके।
Kim Jong Un Security Secrets: कुर्सी से मेज तक सब साफ़
सबसे बड़ी बात कि जोंग जिस कुर्सी पर बैठे थे, उस कुर्सी और मेज को भी अच्छी तरह से सफाई की गई। रुसी पत्रकार युनावेश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुतिन और जोंग की मुलाक़ात के बाद, कुर्सी और मेज पर रखे चीजों को इस तरह से साफ़ किया गया कि उनपर किम का कोई निशान न रह जाए। इसको लेकर कई जानकारों ने संकेत जताया है कि किम ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनकी कोई गहरी बिमारी है, जिसे वह सबसे छिपाना चाहते हैं।
मल-मूत्र और फिंगर प्रिंट को क्यों मिटाया जाता हैं?
नेताओं के मल-मूत्र और फिंगरप्रिंट को सुरक्षा कारणों से मिटाया जाता है ताकि उनका डीएनए या पहचान की जानकारी गलत हाथों में न जाए और उसका दुरुपयोग न हो, जैसे कि क्लोनिंग, निगरानी या जासूसी के लिए।
ये भी पढ़ें: समंदर पार भी ट्रेन से क्यों सफर करते हैं Kim Jong? वजह जानकर होगा आशर्चय
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग को कौन नहीं जानता? उनके बारे में कई दिलचस्प बातें हैं जो हमेशा लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रहती हैं। किम जोंग कभी अपनी तानाशाही के लिए जाने जाते हैं तो कभी अपने सख्त नियमों के लिए। हालांकि, इतने ताकतवर नेता होने के बावजूद, उन्हें डर भी लगता है। जी हां, आपने सही सुना, किम जोंग अपने दादा के ज़माने से ही हवाई यात्रा से डरते थे। वह एक देश से दूसरे देश जाने के लिए हवाई जहाज़ से नहीं, बल्कि एक ख़ास ट्रेन से सफ़र करते हैं।
किम उन देश से बाहर जाने के लिए किसी तरह का कोई हवाई जहाज इस्तेमाल नहीं करते हैं। बताते चले कि किम जोंग एक ऐसा शासक है जिसकी मर्जी के बिना आप कपड़े नहीं पहन सकते हैं। यहां तक की बाल नहीं कटवा सकते हैं। कहीं अपनी मर्जी से घूमने नहीं जा सकते हैं। जॉन को उत्तर कोरिया का सबसे क्रूर नेता माना जाता है. बता दें कि किम जोंग अपने पिता की मौत के बाद साल 2011 में नार्थ कोरिया का राज पाट संभाली थी। जोंग अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। ऐसे में जोंग के बारे में एक रोचक जानकारी है, जिसे सुनकर आपको एक पल के लिए आशचर्य जरूर होगा। जहां एक तरफ दूसरे देश के नेता अन्य देशों में जाने के लिए हवाईजहाज का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं जोंग अन्य देशों में जाने के लिए ट्रेन का यूज करते हैं. तो ऐसे में चलिए जानते हैं जोंग ऐसा क्यों करते हैं। आगे पढ़ें