Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धोनी की बल्लेबाजी को लेकर किंग खान का आया बयान, सोशल मीडिया पर ट्वीट हुआ वायरल

माही बतौर कप्तान कभी भी निराश नहीं किया है, चाहे वो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस हो या भारतीय क्रिकेट फैंस हो. उन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता हैं.

05:25 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team

माही बतौर कप्तान कभी भी निराश नहीं किया है, चाहे वो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस हो या भारतीय क्रिकेट फैंस हो. उन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता हैं.

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों पर आईपीएल में अभी भी वो दम दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इसी साल हुए आईपीएल सीजन-15 के बाद साफ कर दिया है कि वो अगले साल भी अपनी टीम सीएसके की तरफ से खेलते दिखेंगे. सीएसके की तरफ से खेलते हुए वो कितने खतरनाक साबित होते है, ये हम सबको पता हैं. वहीं उनकी बल्लेबाजी के कायल बॉलीवुड एक्ट्रेस किंग खान शाहरुख खान भी हैं.
Advertisement
शाहरुख खान ने साफ कहा है कि उनको माही की बल्लेबाजी से डर लगता हैं. दरअसल किंग खान के एक फैंस ने उनसे ट्वीट करते हुए पूछा था कि जब भी एम.एस धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं. अपने फैंस के इस सवाल पर रिप्लाई करते हुए शाहरुख ने हंसते हुए कहा ‘नरवस’. 
दरअसल हाल ही में शाहरुख ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से 15 मिनट के लिए जुड़ने को कहा था, जिस पर उनके एक फैन ने यह सवाल पूछ डाला. शाहरुख ने अपने इस फैंन को नाराज नहीं किया और उसका खुल कर जवाब दिया.
वहीं जैसा कि आप सब जानते है कि धोनी भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तानों की सूची में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अपनी टीम को 4 बार चैंपियन बनाया हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने दम पर कई ऐसे मुकाबले सीएसके को जिताया है, जिसमें एक प्रतिशत आस नहीं थी कि सीएसके जीतेगी भी. 
वहीं धोनी बीते आईपीएल सीजन-15 के शुरू होने से 2 दिन पहले कप्तानी छोड़ अपने चहेते खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को दे दिया था, मगर वो लीग के शुरुआत से ही बतौर कप्तान असफल नजर आए, जिसके बाद जड्डू ने आईपीएल के बीच में ही अपनी कप्तानी का जिम्मा वापस जड्डू को दे दिया था. पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. माही के पास कप्तानी वापस आने के बावजूद उनकी टीम वापसी नहीं कर पाई थी और लीग स्टेज खत्म होने तक उनकी टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर ही थी.
मगर माही बतौर कप्तान कभी भी निराश नहीं किया है, चाहे वो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस हो या भारतीय क्रिकेट फैंस हो. उन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता हैं.
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माही अब तक 234 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.2 के एवरेज और 135.2 के स्ट्राइक रेट से 4978  रन बनाए हैं. 
Advertisement
Next Article