टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

King Of Controversies: कभी कटरीना को मजदूर तो खुद को बताया था वर्जिन.., 5 मौके जब सलमान खान हुए ट्रोल

बॉलीवुड में कंट्रोवर्सियल बयान के साथ-साथ सलमान का नाम लीगल भी बहुत से विवादों में फंसा है। काला हिरण केस हो या फिर जब उन्होने किसी पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया हो। आइए एक नजर डालते हैं उन पांच मौकों पर जब सलमान खान विवादों में फंसे थे।

03:52 PM Sep 17, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में कंट्रोवर्सियल बयान के साथ-साथ सलमान का नाम लीगल भी बहुत से विवादों में फंसा है। काला हिरण केस हो या फिर जब उन्होने किसी पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया हो। आइए एक नजर डालते हैं उन पांच मौकों पर जब सलमान खान विवादों में फंसे थे।

बॉलीवुड के भाईजान यानि की
सलमान खान का नाम बहुत सी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है। अगर हम ये बोले कि सलमान
खान और विवाद साथ-साथ ही चलते हैं तो कुछ गलत नहीं होगा। बॉलीवुड में
कंट्रोवर्सियल बयान के साथ-साथ सलमान का नाम लीगल भी बहुत से विवादों में फंसा है।
काला हिरण केस हो या फिर
जब उन्होने किसी
पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया हो। आइए एक नजर डालते हैं उन पांच मौकों पर जब
सलमान खान विवादों में फंसे थे।

Advertisement

सलमान खान का रेप
कमेंट

सलमान खान अपनी
फिल्म सुल्तान के लिए काफी मेहनत किए। सलमान फिजिकली फिट दिखने के लिए घंटों अखाडें
में प्रैक्टिस किया करते थे। फिल्म में सलमान खान एक पहलवान की भूमिका में नजर आए
थे। सुल्तान में सलमान खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे अनुष्का शर्मा नजर आई थी। फिल्म
के प्रमोशन में सलमान खान ने अपने प्रैक्टिस सेशन को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था।
जिसपर जमकर बवाल हुआ था।

दरअसल में सलमान
खान ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि,
शूटिंग के दौरान छह घंटे तक जो उठापटक होती थी, वह अविश्वसनीय है। मैं 120 किलो के आदमी को
उठाता हूं और पटकता हूं। यह लगातार 10 बार करता हूं
, जबकि असली
रेस्लिंग मैच में यह एक से दो बार होता है। शूटिंग से लौटने पर लगता था कि कोई
दुष्कर्म पीड़ित महिला चल रही है। मैं कदम भी नहीं उठ पाता था

काला हिरण केस

सलमान खान का नाम
काफी लंबे समय से इस केस में फंसा रहा। 1998 में सूरज बडजात्या की फिल्म हम साथ
साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काला हिरण के शिकार के आरोप में ये केस
चल रहा था। इस केस में सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी
, लेकिन एक सप्ताह सलाखों के पीछे बिताने के बाद, इसे वापस ले लिया गया था।
इस साल की शुरुआत में
, अभिनेता को काला हिरण शिकार मामले में थोड़ी
राहत मिली जब जोधपुर जिला और सत्र अदालत ने उनके खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका खारिज
कर दी। इसके बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद भी दिया था।

सलमान खान ने
ऋतिक रोशन पर साधा
  था निशाना

ऋतिक रोशन और
ऐश्वर्या की फिल्म गुजारिश को लेकर सलमान खान ने ऐसा स्टेटमेंट दिया था। जिसके बाद
एक्टर कंट्रोवर्सी में फंस गए थे। दरअसल में संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश को
बड़े पर्दे पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। जिसके बाद सलमान ने मीडिया से बात करते
हुए कहा कि अरे कोई कुत्ता भी नहीं गया।

करण जौहर के चैट शो
में सलमान खान का
वर्जिन कमेंट

अपनी लव लाइफ के
लिए मशहूर सलमान खान ने कॉफी विद करण में ऐसा स्टेटमेंट दे दिया था जो लंबे समय तक
चर्चा में रहा। शो होस्ट करण जौहर के एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने खुद को
वर्जिन बताया था। सलमान ने कहा था कि वो वर्जिन है और खुद को शादी के लिए
Save कर रहे हैं।

कटरीना को बताया
था मजदूर

एक इंटरव्यू के
दौरान कटरीना की तारीफ करते करते सलमान खान की जुबान फिसल गई थी। सलमान एक
इंटरव्यू के दौरान कटरीना को अपनी लाइफ को मोस्ट हार्डवर्किंग लड़की बता रहे थे।
सलमान ने कहा था कि आपके लिए कटरीना भारत की सबसे बड़ी सुपरस्टार होगी लेकिन मेरे लिए
वो एक मजदूर हैं, कटरीना को काम करना बहुत पसंद है और सबको उनसे सीखना चाहिए। बाद
में सलमान को उनके इस स्टेटमेंट के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Next Article