For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kingdom Movie Review: कैसा रहा Vijay Devrakonda की फिल्म ‘Kingdom’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाने पहले दिन हुई कितनी कमाई?

09:59 AM Jul 31, 2025 IST | Arpita Singh
kingdom movie review  कैसा रहा vijay devrakonda की फिल्म ‘kingdom’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  जाने पहले दिन हुई कितनी कमाई
Kingdom Movie Review

Kingdom Movie Review: साउथ के सुपरस्टार Vijay Devrakonda की नई फिल्म ‘Kingdom’ 31 जुलाई को रिलीज़ हुई और आते ही छा गई। ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म की ज़बरदस्त चर्चा थी। खासकर विजय के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। फिल्म को एक बड़े बजट की एक्शन-थ्रिलर के तौर पर बनाया गया है जिसमें एक भाई अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकलता है।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

Kingdom Movie Review

‘Kingdom’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बंपर कमाई की। फिल्म ने भारत में लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं विदेशों में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सिर्फ अमेरिका में ही फिल्म ने ₹6 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

Kingdom Movie Fans Reaction – ये है विजय की वापसी

फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तारीफ की। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस ने लिखा कि ये फिल्म Vijay Devrakonda के करियर की सबसे दमदार वापसी है। लोग उनकी एक्टिंग, स्टाइल और एक्शन सीन की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा – “विजय भाई का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा”, तो किसी ने कहा – “पहली बार किसी साउथ फिल्म में इतना मज़ा आया”।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की भी तारीफ

फिल्म का म्यूजिक भी लोगों को काफी पसंद आया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है जो कि एक्शन सीन्स में और ज्यादा दम भरता है। कई लोग कह रहे हैं कि म्यूजिक ने फिल्म को और बेहतर बना दिया।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

कहानी और एक्टिंग में मिला-जुला रिस्पॉन्स

हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म की कहानी को लेकर थोड़ी शिकायत भी की। उनका कहना है कि फिल्म का पहला हिस्सा तो काफी मजेदार है लेकिन दूसरे हाफ में कहानी थोड़ी कमजोर लगती है। कुछ लोगों ने तो इसे “over-dramatic” भी कहा। लेकिन ज्यादातर लोग मानते हैं कि विजय की एक्टिंग सब पर भारी है।

फिल्म में विजय के साथ सत्यदेव कंचरणा और भाग्यश्री बोरसे भी हैं। सत्यदेव ने विजय के भाई का रोल निभाया है और उन्होंने अपने किरदार में काफी गहराई दिखाई है। वहीं भाग्यश्री बोरसे की ये पहली बड़ी फिल्म है। भले ही उनके सीन ज्यादा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने रोल से ध्यान खींचा है।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

डायरेक्शन और टेक्निकल टीम की मेहनत साफ दिखी

फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नानूरी हैं, जो पहले भी ‘जर्सी’ जैसी इमोशनल फिल्म बना चुके हैं। इस बार उन्होंने एक दमदार एक्शन फिल्म बनाई है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग और वीएफएक्स का काम भी बढ़िया है। खासकर कैमरा वर्क और एक्शन सीन्स को देखकर साफ लगता है कि इस फिल्म को बड़े लेवल पर तैयार किया गया है।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

क्या ये विजय की सबसे बड़ी हिट होगी?

फिल्म की ओपनिंग को देखकर फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘Kingdom’ विजय देवरकोंडा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन सकती है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी, लेकिन ‘Kingdom’ उससे काफी बेहतर रिस्पॉन्स पा रही है। अगर फिल्म का यही ट्रेंड बना रहा, तो ये फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकती है।

Kingdom Movie Review
Kingdom Movie Review

क्या पैसा वसूल एंटरटेनमेंट है ये फिल्म?

‘Kingdom’ एक एक्शन, इमोशन और भाईचारे की जबरदस्त कहानी है। फिल्म में मसाला, म्यूजिक, एक्टिंग सब कुछ है। हां, दूसरी हाफ में थोड़ी सी ढील है, लेकिन ओवरऑल ये फिल्म एक पैसा वसूल एंटरटेनमेंट है। अगर आप विजय देवरकोंडा के फैन हैं या एक्शन फिल्में पसंद करते हैं, तो ये फिल्म जरूर देखिए।

Also Read: Honeymoon in Shillong: Raja Raghuvanshi Murder Case पर बनेगी फिल्म, अब परदे पर दिखेगी एक बेवफाई की कहानी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×