Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer out: एक नहीं… चार-चार पत्नियां, Kapil की इस फिल्म का ट्रेलर देख उड़ जाएंगे होश
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer out: Comedian Kapil Sharma एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, और इसके आते ही सोशल मीडिया पर और हर जगह लोग इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस ट्रेलर में कपिल अपनी फुल-ऑन कॉमेडी टाइमिंग और मजेदार अदाकारी से लोगो को दर्शकों को हसाने का पूरा इंतज़ाम करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार की तलाश में बार-बार धर्म बदल लेता है। दिलचस्प बात ये है कि हर बार उसका रिश्ता किसी और लड़की से शादी में बदल जाता है। स्थिति तब और मजेदार हो जाती है जब उसकी तीनों पत्नियां एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रह रही होती हैं। इसके साथ ही कपिल चौथी शादी की प्लानिंग भी कर रहे होते हैं, जिससे उनकी जिंदगी में नए-नए ट्विस्ट आते जाते हैं। ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही हैं और इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Join Channel